हरादून: देहरादून के पटेल नगर इलाके में मानव तस्करी रोधी इकाई (AHTU) ने बड़ा एक्शन लिया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ( AHTU) ने यहाँ किराये के मकान में हो रही सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस रैकेट में शामिल पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें, गिरफ्तार आरपियों से पूछताछ की जा रही है। दरअसल, विभाग को सूचना मिली थी कि पटेल नगर के सेवला कलां के घनी आबादी वाले यमुनोत्री एन्क्लेव में एक महिला अपने पति के साथ देह व्यापार को चला रही है। जिसके बाद विभाग ने पुलिस की मदद से आरोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें, जानकारी मिलते ही के विभाग ने अपने सूचना तंत्र को सक्रिय किया और देर रात पुलिस दस्ते के साथ किराए के मकान में छापेमारी की। यहाँ टीम को 3 महिलाएं और 2 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। छापेमारी में शामिल लोगों से पूछताछ में पता चला कि उसका पति दिलीप कुमार और उसकी पत्नी लड़कियों को पैसे का लालच देकर अवैध देह व्यापर करवा रहे थे। घटनास्थल से टीम ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर घर से 14 हजार रुपये व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि पति और पत्नी ने बताया कि वेश्यावृत्ति में लिप्त होने के लिए उन्होंने आबादी वाले इलाकों में मकान किराए पर लिए जहाँ कोई मकान मालिक नहीं रहता था। ये लोग अपने कस्टमर्स से व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया करते थे। जिनसे 1500 से 15000 तक वसूला जाता था। शक से बचने के लिए पति-पत्नी हर 6 माह में आवास बदल कर दूसरी जगह किराए पर कमरा ले लेते थे।
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…