तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम से इंसानियत को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल पुलिस ने रेप के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार इस आरोपी ने उसी पीड़िता से गुपचुप निकाह कर लिया जिसने उसपर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. हैरानी की बात ये कि पीड़िता नाबालिग थी.
जैसे ही ये मामला पुलिस के पास पहुँचा तो पुलिस हरकत में आ गई. तिरुवनंतपुरम पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरा मामला तिरुवनंतपुरम जिले के नेदुमंगडु के पनवूर का है. जानकारी के मुताबिक साल 2021 में पनवूर की एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपी के खिलाफ रेप के मामले में ट्रायल चल रहा है जिस बीच उसे पिछले साल (2022) जमानत मिल गई थी और वह जेल से बाहर आ गया.
जेल से बाहर आने के बाद 23 वर्षीय रेप के आरोपी अल अमीर ने उसी पीड़िता के साथ निकाह करने के लिए परिजनों को तैयार करने की कोशिशें शुरू कर दीं जिसके दुष्कर्म का उसपर आरोप था. इस बीच उसने किसी तरह पीड़िता के परिजनों को निकाह के लिए राजी कर लिया. जानकारी के अनुसार रेप के आरोपी अल अमीर ने रेप पीड़िता से गुपचुप शादी भी रचा ली। इस दौरान पीड़िता की उम्र 16 साल की है जो नाबालिग है.
पिता और धर्मगुरु भी गिरफ्तार
रेप के आरोपी ने रेप पीड़िता के साथ 18 जनवरी को निकाह किया था. मामला तब सामने आया जब स्कूल अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली और उन्होंने अपने स्तर पर पूछताछ शुरू की. स्कूल अधिकारियों ने नाबालिग को लेकर निकाह की शिकायत भी दर्ज़ करवाई. इसके बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई. शिकायत मिलने के बाद इस पूरी वारदात का खुलासा हुआ. इतना ही नहीं रेप के आरोपी अल अमीर के साथ ही लड़की के पिता और निकाह कराने वाले मुस्लिम धर्मगुरु को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके अलावा धर्मगुरु के खिलाफ भी POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…