नई दिल्ली: बेंगलुरु के कैफे से चौंका देने वाला मामाल देखने को मिला है। जहां कैफे में महिलाओं के शौचालय में एक मोबाइल फोन छिपा हुआ दिखाई दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। लोगों ने कैफे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक यह मामला बेंगलुरु में एक मशहूर कैफे थर्ड वेव कॉफी आउटलेट से सामने आया है। यहां पर कॉफी चेन की कर्मचारी ने महिलाओं के शौचालय में अपना एक फोन छिपाकर रख दिया। इतना ही नहीं इस फोन में लगभग दो घंटों तक वीडियो रिकॉर्डिंग होती रही। जानकारी के मुताबिक ‘गैंग्स ऑफ सिनेपुर’ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर कर के यूजर ने लिखा है कि थर्ड वेव कॉफी आउटलेट जो बेंगलुरु में है मैं वहां पर था। इसी दौरान वहां पर शौचालय में एक महिला को फोन मिला। उस फोन में करीब 2 घंटे से वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी। वह फोन ठीक टॉयलेट सीट के सामने रखा हुआ था। फोन को किसी ने फ्लाइट मोड में डाला हुआ था, जिससे उसमें कोई आवाज नहीं आ रही थी।
इस मामले में जारी किए पोस्ट में लिखा गया कि पूरी सावधानी के साथ फोन को डस्टबिन बैग में छिपाया गया था। इतना ही नहीं उसमें एक छेद भी किया गया था जिससे फोन का कैमरा दिखाई दे सके। इस घटना की जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि वहां काम करने वाले लोगों में से ही किसी एक वह फोन था। इस घटना पर आउटलेट चलाने वाली इस मशहूर कॉफी चेन ने भी अपनी बात रखते हुए कहा है कि इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए हमने तुरंत कार्रवाई की है। हमने उस शख्स के नौकरी से निकाल कर हमारे सभी ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित किया है कि इस तरह की घटना फिर कभी नहीं होगी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी शख्स को आईटी अधिनियम के तहत हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की उम्र बीस वर्ष है और वह कर्नाटक के भद्रावती का निवासी है।
Also Read…
सुबह की शुरुआत करें इन पावरफुल मंत्रों के साथ, रहेंगे एनर्जेटिक और पॉजिटिव
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…