Advertisement
  • होम
  • Crime
  • युवती को लेकर OYO होटल पहुंचा युवक, फिर रूम में जो हुआ भागे-भागे आए परिजन

युवती को लेकर OYO होटल पहुंचा युवक, फिर रूम में जो हुआ भागे-भागे आए परिजन

एक होटल में कपल का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक की मुलाकात अप्रैल 2024 में युवती से हुई थी। दोनों के कॉल रिकॉर्ड से इस बात का खुलासा हुआ है कि अपने परिजनों से फोन पर दोनों ने घटना से कुछ समय पहले बात की थी।

Advertisement
  • November 28, 2024 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक होटल में कपल का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक की मुलाकात अप्रैल 2024 में युवती से हुई थी। दोनों के कॉल रिकॉर्ड से इस बात का खुलासा हुआ है कि अपने परिजनों से फोन पर दोनों ने घटना से कुछ समय पहले बात की थी। पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

दोनों में हुई दोस्ती

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान 30 वर्षीय इस्माइलपुर के शिव इन्क्लेव निवासी मोहित अवाना और 21 वर्षीय तनु नाम से हुई है। बताया जा रहा है कि यह घटना दिल्ली से सटी सरस्वती कॉलोनी स्थित एक ओयो होटल की है। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पल्ला थाना पुलिस होटल पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लिया। पुलिस का कहना है कि अप्रैल में मोहित की शादी हुई थी और वह दूध बेचने का काम करता था। शादी के पहले से ही उसकी दोस्ती तनु से थी। शादी के बाद भी मोहित की दोस्ती तनु से जारी रही। दोनों के परिजनों ने उनको काफी समझाया परंतु दोनों नहीं माने। दोनों रविवार सुबह करीब नौ बजे ओयो होटल पहुंचे और पति-पत्नी के रूप में होटल में कमारा बुक कराया। इसके बाद मोहित होटल के कमरे से शाम करीब साढ़े छह बजे बाहर निकला और होटल कर्मचारियों से पता पूछा।

जहर खाकर की खुदकुशी

जब शाम को मोहित कमरे से बाहर आया तो उसकी हालत काफी खराब थी। उसने अपने परिजनों को खबर दी कि उसने और उसके साथ युवती तनु ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। परिजन सूचना मिलने पर होटल पहुंचे और दोनों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पल्ला थाना के प्रभारी इंसपेक्टर रणदीप का कहना है कि दोनों के मोबाइल फोन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। दोनों के बीच क्या हुआ, इस बारे में कुछ पता नहीं है। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम कराया और उनके परिजनों को दोनों के शव सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी और दोनों ने आत्महत्या क्यों की इसकी भी जांच की जा रही है।

Also Read…

Video: लो हो गया काम…जापानियों ने चखा Hajmola का स्वाद, खाते ही दिए ऐसे रिएक्शन, रोक नहीं पाएंगे हंसी

महंगे लोशन से भी नहीं जा रही बॉडी की ड्राइनेस, नहाने से पहले करें ये काम, स्किन होगी सॉफ्ट और मॉइश्चराइज

Advertisement