हरियाणा: देश में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कई ठग बड़े ही शातिर तरीके से लोगों से लाखों रुपय ऐंठ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सामने आया है। यहां कबूतरबाजी का मकड़जाल दिन पर दिन फैलता जा रहा है। कबूतरबाज न सिर्फ लोगों की खून-पसीने की कमाई हड़प रहे है बल्कि उनकी जान तक को दांव पर लगा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एक दिन में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। इन मामले में कबूतरबाजों ने साढ़े 72 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में थाना शहर थानेसर में अंकुश सैनी का कहना है कि करीब दो साल पहले 2 अप्रैल के दिन ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए उसने वर्क परमिट पर नीरज सैनी उर्फ नीरू व जसप्रीत से फाइल लगवाई थी। इसके बाद 7 अक्तूबर के दिन आरोपी ठगों ने ऑस्ट्रेलिया का वर्क परमिट वीजा दिया था। परंतु वीजा देने से पहले उसने 10 सितंबर तक पूरी रकम 25 लाख रुपये आरोपियों को थमा दी थी। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को थाईलैंड की टिकट दी और वहां से दो दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया की टिकट देने की बात कही। परंतु आरोपियों ने पीड़ित को थाईलैंड में एक महीने तक रोक कर रखा। इतना ही नहीं इसके बाद आरोपियों ने उसे वियतनाम और फिर मोरक्को भेज दिया, इसी बीच आरोपी उसे बार-बार ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देते रहे।
इस मामले में पीड़ित ने आगे कहा कि मोरक्को में उसके साथ कुछ और लोग मौजूद थे। जिनमें से आरोपियों ने एक व्यक्ति को रात में अगवा करवा दिया। इस घटना के बाद वे वहां से बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागा। इसके बाद वह इमरजेंसी सर्टिफिकेट पर भारत वापस लौटा। भारत आकर उसे पता चला कि ये सभी वीजा फर्जी थे। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर सुलखन मसीह उर्फ अजय कुमार, नीरज सैनी उर्फ नीरू और गुरजिंद्र सिंह उर्फ जसप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस मामले में ठगी के शिकार हुए अभिनव चौहान निवासी अमीन का कहना है कि मनदीप और रंजना ने उसे 25 लाख रुपये में इंग्लैंड भेजने की बात कही थी। जिसमें उसको 3 किस्त में रुपये उनको देने थे। उनकी बात मानकर उसने ठगों को अग्रिम राशि के तौर पर 10 लाख रुपये दिए थे। इसके बाद आरोपियों ने उससे कुल साढ़े 20 लाख रुपये लेकर इंग्लैंड का वीजा दिया। पीड़ित ने आगे बताया कि आरोपियों ने उसे मार्च में इंग्लैंड भेज दिया। परंतु वहां एक एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने उसे पकड़ लिया। जांच-पड़ताल में पता चला कि उसका वीजा फर्जी है। इस अपराध के चलते उसे 15 दिन के लिए कारावास में डाल दिया गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर आरोपी दंपती सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार इस मामले में सोनीपत निवासी सुमन ने थाना कृष्णा गेट में शिकायत दर्ज कराते समय बताया कि वह सोनीपत में जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी के रूप में कार्यरत है। उसके बेटे को जनवरी 2023 में स्टडी बेस पर चंडीगढ़ निवासी विक्रांत व सिखा ने 30 लाख रुपये में कनाडा भेजने का झांसा दिया था। दोनों आरोपियों ने कुल 27 लाख रुपये लेकर उसे कनाडा का वीजा दिया था। इसके बाद जांच करने पर इस बात का पता चला कि वीजा फर्जी है। इस घटना के बाद आरोपी अपना मकान खाली करके फरार हो गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब तीनों मामलों की जांच में जुट गई है।
Also Read…
बाप रे! बच्चों ने किया ऐसा कारनामा, देख कर लोग हुए हैरान, कहा-इतनी सी उम्र में….
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस…
टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन…
ट्रेन की जनरल बोगी में आग लग गई और हादसा बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन…
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौसम है और लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने की…
संभल में सुबह-सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया…
सोशल मीडिया पर आजकल एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक…