नई दिल्ली: गुजरात के वलसाड में फरार ‘सीरियल किलर’ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ‘सीरियल किलर’ राहुल जाट को गुजरात के वलसाड में छात्रा की हत्या और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी कई बार हत्या करके शव के साथ दुष्कर्म करता था और वहीं उसके पास सो जाता था।
आरोपी राहुल जाट पर गुजरात के वलसाड में एक छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी, इसी मामले में आरोपी ने पूछताछ में 25 दिनों में पांच हत्याओं का जुर्म कबूला है। उसने बताया कि हत्या के बाद कई बार वह शवों के साथ ही सो जाता था। आरोपी को पुलिस ने 5 दिसंबर तक रिमांड पर लिया है। बता दें कि राहुल हरियाणा के रोहतक का निवासी है। उसके खिलाफ ऐसे कई मामले राजस्थान व यूपी में भी दर्ज हैं। एक अधिकारी का कहना है कि राहुल ने तेलंगाना के सिकंदराबाद में छात्रा की हत्या से एक दिन पहले लूट के दौरान एक महिला की हत्या की थी। उसने महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास भी एक महिला के साथ रेप किया और फिर हत्या कर दी। इससे पहले भी आरोपी ने एक बुजुर्ग की बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर लूटने के बाद चाकू से हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं उसने एक मामूली विवाद पर कर्नाटक के मुल्की स्टेशन पर एक यात्री को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि सीरियल किलर राहुल जाट लगातार अपनी लोकेशन को अलग-अलग राज्यों में अपराध करके बदलता रहता था। आरोपी ने चार राज्यों (कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, और महाराष्ट्र) में कई लोगों की हत्या कि और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर इन वारदातों को अंजाम देता था। इस मामेल में वलसाड के एसपी करणराज वाघेला का कहना है कि कई राज्यों की पुलिस और व्यापक खोज अभियान की वजह से आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी।
पुलिस ने जानकारी दी कि 14 नवंबर को वलसाड में रहने वाली बीकॉम की छात्रा ट्यूशन से वापस अपने घर लौट रही थी। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी छात्रा को झाड़ियों में खींचकर ले गया और उसका रेप कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और वहां से चला गया। इस घटना को अंजाम देने के कुछ ही देर बाद आरोपी वापस उसी जगह लौटा और उसने फिर से छात्रा के शव के साथ भी दुष्कर्म किया। रेलवे ट्रैक के पास और पार्किंग एरिया के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सीरियल किलर गिरफ्तारी में अहम साबित हुई। जब उसकी तलाश शुरू की गई तो पता चला कि आरोपी पहले भी एक चोरी के मामले में पकड़ा गया था और उसे सूरत की लाजपोर जेल में रखा गया था। मई में जमानत पर बाहर आया था।
Also Read…
Weather Today: इस राज्य में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ मचाएगा तबाही
पाकिस्तानी सेना ने नहीं किया बंग्लादेशी महिलाओं का बलात्कार, हैंडसम देखकर खुद सेट हो गई खातून!
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…