Advertisement
  • होम
  • Crime
  • श्मशान घाट में जल रही थी चिता, तांत्रिक ने अस्थियों के साथ की छेड़छाड़, पुलिस ने की कार्रवाई

श्मशान घाट में जल रही थी चिता, तांत्रिक ने अस्थियों के साथ की छेड़छाड़, पुलिस ने की कार्रवाई

नई दिल्ली: राजगढ़ में अस्थियों के साथ छेड़छाड़ की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक तांत्रिक ने श्मसान घट में जल रही चिताओं की हड्डियों को लेकर एक काले रंग की पोटली में बांधा और तंत्र-मंत्र करने के लिए उनको एकत्र किया। इस घटना के बाद लोगों ने चिता […]

Advertisement
  • October 6, 2024 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: राजगढ़ में अस्थियों के साथ छेड़छाड़ की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक तांत्रिक ने श्मसान घट में जल रही चिताओं की हड्डियों को लेकर एक काले रंग की पोटली में बांधा और तंत्र-मंत्र करने के लिए उनको एकत्र किया। इस घटना के बाद लोगों ने चिता में जल रहे शव के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को शिकायत की और तांत्रिक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

दिमागी हालत कमजोर

जानकारी के अनुसार यह मामला राजगढ़ में नरसिंहगढ़ के श्मशान घाट का बताया जा रहा है। थाना प्रभारी शिवराजसिंह चौहान का इस मामले में कहना है कि (45) वर्षिय पवन पिता नारायणप्रसाद नामदेव जो नरसिंहगढ़ का ही रहने वाला है, नगीने बेचने का काम करता था। आस-पास के लोगों का कहना है कि कुछ दिनों से पवन पागलों जैसी हरकते कर रहा था। वह कभी भी कपड़े उतारकर श्मशान में पहुंच जाता था। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति पागल है।

अस्थियों के साथ की छेड़छाड़

इस मामले में लोगों का कहना है कि बुधवार को जलाई गई तीन चिताओं की राख से तांत्रिक ने हड्डीयां एकत्रित कर उन्हें एक काले कपड़े की पोटली में बांध लिया। इसके बाद लोगों ने आरोपी तांत्रिक को पकड़कर पुलिस को तुरंत सूचित किया। गुरुवार को शाम 4 बजे लोगों द्वारा किसी तांत्रिक के पकड़े जाने की सूचना नरसिंहगढ़ पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस ने पोटली खुलवाई तो तांत्रिक ने हड्डीयां फैलाई और लोगों से कहा कि यह देख लो तुम्हारी जो हो ले लो।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी चौहान के मुताबिक पुलिस ने पवन को लोगों की शिकायत के आधार पर हिरासत में लेकर शांति भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया है। पीड़ित का कहना है कि मेरे दादाजी कल शांत हुए थे, कल ही उनकी अस्थियां विसर्जन होगी। परंतु आरोपी तांत्रिक ने शमशान में बैठकर दांत और हड्डियों के साथ छेड़छाड़ की और बाकी की अस्थियां अपने पास रख ली। इसके बाद उसने कहा कि वो उनको हरिद्वार लेकर जाएगा। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई। बता दें कि आरोपी तांत्रिक पुलिस की हिरासत में है। इस पूरे मामले पर नरसिंहगढ़ पुलिस कार्रवाई कर रही है। फिलहाल तांत्रिक से इस मामले में पूछताछ जारी है। पुलिस ने सभी लोगों से यह भी अपील की है कि नवरात्रि के समय मां दुर्गा की पूजा करें और किसी भी तांत्रिक अनुष्ठान का हिस्सा न बनें।

Also Read…

एक बार फिर सामने आई ट्रेन को पलटने की साज़िश, बीच पटरी पर रखा सरिया

महाकुंभ की तैयारियों को लेकर CM योगी का प्रयागराज दौरा, हिंदू महासभा ने किया भारत-बांग्लादेश T20 मैच का विरोध

Advertisement