Advertisement
  • होम
  • Crime
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हमले की धमकी देने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हमले की धमकी देने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विस्फोट की धमकी दी गई थी। जिसके बाद धमकी भरें ईमेल भेजने के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी सूचना अधिकारियों ने बुधवार को दी है। अपराध शाखा की जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम करण मावी है, जिसको राजकोट से गिरफ्तार […]

Advertisement
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हमले की धमकी देने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार
  • October 11, 2023 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विस्फोट की धमकी दी गई थी। जिसके बाद धमकी भरें ईमेल भेजने के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी सूचना अधिकारियों ने बुधवार को दी है। अपराध शाखा की जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम करण मावी है, जिसको राजकोट से गिरफ्तार किया गया।

बम विस्फोट की धमकी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था. जिसमें आरोपी ने ई-मेल में लिखा था कि मोटेरा इलाके के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में विस्फोट होगा जो की 14 अक्टूबर 2023 इसको अंजाम दिया जाएगा. आरोपी ने ये भी लिखा कि हर कोई कांप उठेगा. अपराध शाखा के अनुसार अरोपी मावी को आईपीसी की धारा 505,1 बी यानी जनता के बीच भय पैदा करने के इरादे से सार्वजनिक शरारत और धारा 506, (2) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

पहले हो चुका है गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, 2018 में आरोपी मावी के खिलाफ धार के धामनोद पुलिस थाने में मामला दर्ज था. जिसमें आरोपी को दुष्कर्म मामले तथा आपराधिक धमकी और मानव तस्करी के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद मावी ने एक बार फिर एक भद्दी हरकत की। जिसमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को हो रहे क्रिकेट के विश्व कप के भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जानें वाला है. उसी पर मावी नें विस्फोट करने की धमकी दी.

Advertisement