नई दिल्ली: सम्भल में एक नवजात बच्ची सोमवार 4 अक्टूबर के दिन कूड़े और मिट्टी के गड्ढे में पड़ी हुई मिली थी। बच्ची को देखकर वहां खेल रहे कुछ बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों को बच्ची की जानकारी मिली। नवजात बच्ची मिट्टी में पूरी तरह दबी थी, लेकिन इसके बाद भी वह जिंदा थी। इसके बाद बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब इस मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल पुलिस ने बच्ची के माता-पिता का पता लगा लिया है।
जानकारी के अनुसार जिस दिन नवजात बच्ची मिली थी, उसी दिन से पुलिस बच्ची की मां की तलाश में जुट गई थी। यह वहीं मां है जिसने उसे अपनी कोख में 9 महीने रखा लेकिन दुनिया में आते ही उसकी हत्या करने का प्रयास किया और मासूम को मिट्टी में दबा दिया। यह पूरा मामला सम्भल में नखासा थाना के गांव मन्नीखेड़ा का बताया जा रहा है। यहां पर खेत में नवजात बच्ची दबी मिली थी। इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू की और क्षेत्र की आशा वर्कर्स से पुलिस ने गर्भवती महिलाओं की जानकारी निकलवाई।
जानकारी के अनुसार पुलिस को इस मामले में गांव में एक युवक युवती के बीच अवैध संबंध से बच्ची पैदा होने की जानकारी मिली। जब पुलिस ने इसको लेकर गंभीरता से पूछताछ की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। दरअसलप्रेमी प्रेमिका ने गांव में अपनी बदनामी होने के डर से बच्ची की हत्या करने की कोशिश की, क्योंकि वह उनके अवैध संबंध से पैदा हुई थी। उन्होंने बच्ची को खेत में ले जाकर मिट्टी से दबा दिया था। बच्ची को इस जोड़े ने मारने कोशिश की, जिससे की उनकी बदनामी न हो। पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय लोगों ने जब नवजात बच्ची को मिट्टी में दबे हुए देखा तो, तुरंत उस नन्ही सी जान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वैसे तो बच्ची को जान से मारने के इरादे से दबाया गया था लेकिन किस्मत से वह बच गई। फिलहाल नवजात शिशु की हालत ठीक है। बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्ची को लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ. दीपशिखा ने बताया कि नवजात शिशु की आंख और नाक में मिट्टी थी उसको साफ कर दिया है और और बच्ची अब बेहतर हालत में है।
Also Read…
इतिहास का सबसे महान पल! प्रचंड जीत के बाद ट्रंप ने भरी ऐसी हुंकार सुनकर सदमे में गईं कमला
इन 6 राशियों पर छठी मैया की होगी कृपा, प्रेम जीवन में आएगी खुशहाली और व्यापार में मिलेगी तरक्की
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…