पटना: बिहार के सुपौल ज़िले से लूट की वारदात सामने निकल कर आई है। यहां पर बेख़ौफ़ बदमाशों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है। सिर्फ इस ज़िले में ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। सुपौल में लूट के दौरान बदमाशों ने व्यवसायी को गोली मार दी, जिसके बाद घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार 8 अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना NH-57 भपटियाही थाने की है। यहां नदिया का रहने वाला एक कारोबारी चिकन वैन से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान उनके साथ दो अन्य लोग भी थे। अपराधियों ने हथियार दिखा कर आ रही वैन को पहले रोका और लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने वैन में तोड़फोड़ की और वाहन चालक के सिर में गोली मार दी। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
खबर के मुताबिक, इस हादसे में खलासी और चालक दोनों ज़ख़्मी हो गए। जिन्हें शुरुआती इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। खलासी का इलाज दरभंगा में चल रहा है लेकिन घटना में चालक की मौत हो गई। भपटियाही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश में लगी है। पुलिस ने कई जगहों पर नाकाबंदी कर दी है और कई जगहों पर छापेमारी भी जारी है।
बिहार में शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जहां से अपराध, क़त्ल, रंगदारी, लूटपाट और चोरी के मामले खबरों में न आते हो। बता दें, इस राज्य में आए दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इन वारदातों को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि अपराधियों के मन से प्रशासन का डर खत्म हो गया है। अपराधी बिना किसी डर के अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे है। ऐसे में प्रशासन पर सवाल उठना भी लाज़मी है।