Inkhabar logo
Google News
दुष्कर्म किया और टाइल्स से सिर कुचला फिर भी नहीं रुका हैवान, लाश के साथ किया गंदा काम, सुनकर कांप जाएगी रूह

दुष्कर्म किया और टाइल्स से सिर कुचला फिर भी नहीं रुका हैवान, लाश के साथ किया गंदा काम, सुनकर कांप जाएगी रूह

नई दिल्ली: आगरा में सात साल की बालिका को घर से बहला-फुसला कर ले जाने और दुष्कर्म कर बच्ची की हत्या करने वाले आरोपी को अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। मासूम के साथ कातिल ने हैवानियत की हदों को पार कर दिया था। उसे पानी में डुबाया। फिर भी न मरी तो टाइल्स से उसका सिर कुचला। इसके बाद मासूम के साथ दरिंदगी की। कोर्ट ने आरोपी कातिल को मौत की सजा सुनाई है।

मासूम के साथ की हैवानियत

जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर 20236 को घटना हुई थी। पीड़ित सात साल बच्ची घर के पास खेल रही थी। इतने में उसके पास चौकीदार राजवीर आता है और बहाने से मालिक के बाड़े में ले जाता है। इसके बाद वह वह बच्ची को कोठरी में ले गया फिर बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी ने पानी के टैंक में डाल दिया, जिससे मासूम अपनी जान बचाने के लिए छटपटाने लगी। आरोपी ने उसे जिंदा देखा तो वहां पड़ा टाइल्स उठाकर सिर में मार दिया। इससे बच्ची खून से लथपथ हो गई, परंतु इसके बाद भी हैवान नहीं रुका। आरोपी ने इसके बाद भी खून से लथपथ बच्ची की लाश के साथ दुष्कर्म किया। शव को बाड़े की दीवार से एक भूखंड में फेंककर भाग गया। घटना का खुलासा हुआ तो पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए।

बच्ची का सिर कुचला

इस घटना की सूचना मिलने के बाद डॉ सुकन्या शर्मा और निरीक्षक विजय विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और देखा कि भूखंड में शव पड़ा था। खून से सना टाइल्स भी मिला था। पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी पकड़ में आ गया। पूछताछ में पता चला कि दुष्कर्म के बाद जब बच्ची ने आरोपी के बारे में घर पर बताने की बात कही तो इसी डर से आरेपी ने उसकी हत्या की सोच ली। वह उसे बाड़े में ही बने एक पानी के टैंक में ले गया। उसे डालने के बाद काफी देर तक रखा। मगर, वह हाथ पैर हिला रही थी। उसे लगा कि वह बच गई है। बाड़े के अंदर निर्माण का काम चल रहा था। इसके लिए टाइल्स रखे हुए थे। उसने टाइल्स उठाकर बच्ची के सिर में वार किया। वह खून से लथपथ हो गई। इसके बाद वह उसे उठाकर फिर से कोठरी में ले गया। उसके साथ गलत काम किया। बच्ची की लाश में उसे दीवार के सहारे से भूखंड पर फेंक दिया।

गिरफ्तार हुआ आरोपी

इस मामले में पीड़िता के पिता ने एत्मादपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि शाम 5:30 पुत्री मृत अवस्था में दिलीप यादव नामक युवक के प्लॉट में पाई गई। उसके सिर पर चोट के निशान थे। बाएं हाथ की उंगली कटी हुई थी। तब पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था। इस घटना के बचने के लिए आरोपी ने अपने कपड़े धो दिए और खुद भी नहा लिया। अधिकारी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने देखे। इसमें पहले बालिका जाती नजर आई। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। बच्ची के शव की हालत देखकर पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक भी सन्न रह गए थे। इस मामले में आरोपी को अदालत ने दुष्कर्म और हत्या में मृत्युदंड और 1 लाख रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई है।

Also Read…

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटकों से दहशत में लोग

आज दिवाली के दिन इन 6 राशियों की चमक गई किस्मत, मां लक्ष्मी की होगी कृपा, धन लाभ से हो जाएंगे मालामाल

Tags

crushed her headdead bodyHomemurderer to deathRaped and crushedraping and killing hertremble after hearing this
विज्ञापन