नई दिल्ली: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने अंधविश्वास में रिश्तों को तार-तार कर दिया। आरोपी बेटे ने अपने पिता की अंधविश्वास में आकर हत्या कर दी। ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी के पिता ने गांव में एक युवक की जादू-टोना करके हत्या कर दी थी। बेटे ने पहले पिता को बेरहमी से पीटा, फिर टांगी से उसका गला काट दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना औरंगाबाद जिले में देव थाना क्षेत्र स्थित देवा बिगहा गांव में शुक्रवार शाम को घटी है। मृतक 55 वर्षीय लखन रिकियासन पर हत्या से दो दिन पहले जादू-टोना का आरोप लगाया गया था। दरअसल गांव में रहने वाले एक युवक अंकुश कुमार की सांप के डंसने से मौत हो गई थी। जिसके बाद गांव वालों ने लखन पर जादू-टोना का आरोप लगाकर उसे ही युवक की मौत का कारण बताया। इसके बाद आपसी पंचायत करके युवक को जिंदा करने के लिए लखन पर तंत्र-मंत्र से उसके बेटे पर दबाव बनाया गया। इतना ही नहीं गांव वालों ने धमकी दी कि अगर युवक जिंदा नहीं हुआ तो इसका परिणाम बुरा होगा। युवक के परिवार और गांव वालों के दवाब में आकर बेटे ने पिता को मृतक युवक को जिंदा करने को बोला। जब पिता ने इस बात से मना किया तो आरोपी बेटे ने अपने पिता को पीटकर मार दिया।
Also Read…
राम मंदिर के बारे में गलत कह दें तो मच सकता है बवाल, फिर राहुल गांधी ने कैसे कह दी यह बात
इतना ही नहीं आरोपी बेटे ने पिता की हत्या करने के बाद शव को गोद में लेकर कहा, ‘बाजी जियबहु’। दो-तीन बार ऐसा कहने के बाद भी जब पिता की जुबान से आवाज नहीं निकली तो, ग्रामीणों के कहने पर सभी के समक्ष शव को जमीन पर लिटाकर टांगी से गर्दन काट डाला। इसके बाद आरोपी ने घटनास्थल पर ही गड्ढा खोदकर पिता के शव को दफना दिया। इस घटना के बाद हत्या की जांच रविवार को एफएसएल की टीम ने की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे के अलावा 4 अन्य लोगों को गिफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए आस-पास के इलाकों में भी छापेमारी कर रही है। पुलिस को इस मामले की जांच-पड़ताल में घटनास्थल से कुछ चीजें भी बरामद हुई हैं, जिसमें खून लगा टांगी और मृतक का कपड़ा। इन चीजों को पुलिस ने साक्ष्य के रूप में लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी बेटे से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
Also Read…
कोसी के कहर से थर्राया बिहार, 12 जिलों के 200 गांव डूबे, सड़क पर उतरी नाव
माइक्रोवेव अवन में आप रोज़ाना खाना गर्म करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है स्टील,प्लास्टिक…
लगावी कांग्रेस अधिवेशन के लिए शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं, उसमें भारत का…
बुलडोजर कार्रवाई को लेकर नगर निगम का कहना है कि उन्होंने सड़क और नाले पर…
9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी ने…
उत्तर प्रदेश केबांदा जिले से ऐसे हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
IRCTC की ऐप और वेबसाइट गुरुवार को फिर डाउन हो गई। इसकी वजह से यात्रियों…