नई दिल्ली: राजस्थान के सीकर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर स्थित एक फिजियोथेरेपी सेंटर के टॉयलेट में हिडन कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहाल है कि फिजियोथेरेपी सेंटर के डॉक्टर ने ही लेडीज टॉयलेट में लगाया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक हिडन कैमरा टॉयलेट में पहले से ही रखा था, इसलिए महिलाओं की पूरी वीडियो रिकार्ड हो जाती थी। पुलिस को एक युवती ने इस मामले को लेकर शिकायत में बताया कि आरोपी डॉक्टर रोज सुबह सेंटर पर आते हैं और आने के बाद बसे पहले लेडीज टॉयलेट में जाते हैं। इसके बाद आरोपी डॉक्टर टॉयलेट में पहले से लगा कैमरा निकाल कर दूसरा कैमरा लगा देता था। इतना ही नहीं डब भी डॉक्टर को मौका मिलता था तो वह अपने लैपटॉप में महिला टॉयलेट में से निकाले गए कैमरे का सारा वीडियो फुटेज को ट्रांसफर कर लेता था। इसके बाद आरोपी डॉक्टर लैपटॉप में से भी पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड में इस फुटेज को सुरक्षित कर लेता था। पुलिस को इस बात की शंका है कि आरोपी डॉक्टर शायद इसमें से बेहतर फुटेज किसी अश्लील साइट को बेचता भी था।
क्षेत्राधिकारी दिलीप मीणा का इस मामले में कहना है कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की छीनबीन शुरू कर दी गई है। आरोपी के पास से पुलिस ने कई ऐसे पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड बरामद किए हैं। ये सभी अश्लील वीडियो भरे पड़े हैं। पुलिस ऐसा अनुमान लगा रही है कि टॉयलेट में लगे हिडन कैमरे से सारे वीडियो शूट किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक अपने सेंटर में आने वाली महिलाओं को सैंपल जांच एवं अन्य बहाने से टॉयलेट में भेजता था। आरोपी इस तरह की हरकत कब से कर रहा है पुलिस अब यह पता करने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं आरोपी ने अब तक कितनी महिलाओं के वीडियो शूट किए हैं इस बात की भी छानबीन पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
Also Read…
धवन और कार्तिक के बाद भारतीय क्रिकेट में एक और विदाई, जानिये कौन सा सितारा करेगा संन्यास की घोषणा
आ रहा है Activa जैसे फीचर्स के साथ आएगा Honda का नया स्कूटर? इस बाइक को दे सकता है टक्कर!
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…