नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश से सहारनपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सनकी आशिक ने लड़की की शादी दूसरी जगह तय होने की वजह से उसके परिवार पर चाकू से जानलेवा हमला करके उन्हें घायल कर दिया। आरोपी युवक द्वारा किए गए हमले में कुल 7 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को देवबंद में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश से सहारनपुर जिले में देवबंद क्षेत्र के सांपला गांव का बताया जा रहा है। जहां सनकी आशिक ने लड़की और उसके परिवार पर हमला कर 7 लोगों को घायल कर दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक ने युवती के फोटो वायरल कर दिए थे। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाने में की थी और इसके बाद युवती की शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। इसी बात से नाराज होकर मुजफ्फरनगर के निवासी मुस्लिम खुर्शीद नाम के सिरफिरे आशिक ने लड़की के साथ-साथ उसके परिवार के 7 लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया। सभी लोग चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को देवबंद CHC लाया गया था, जहां से हालत बिगड़ने के बाद उन्हें सहारनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इस मामले में युवती के परिवार वालों का कहना है कि काफी समय से खुर्शीद युवती को तंग कर रहा है ओर उससे शादी करना चाहता है। युवती खुर्शीद को पसंद नहीं करती है और इसलिए आरोपी कई बार उसे धमकी दे चुका था कि वो सिर्फ मेरी ही होकर रहेगी मैं उसे किसी की भी नहीं होने दूंगा। खुर्शीद ने कुछ दिन पहले युवती के फोटो वायरल किए थे। इसके बाद आरोपी के खिलाफ परिजनों ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई थी इसी बात से नाराज होकर खुर्शीद ने बुधवार रात गांव पहुंचकर एक के बाद एक युवती के परिजनों पर हमला बोल दिया और फिर मौके से फरार हो गया।
इस पूरी घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मची गई है। वहीं इस मामले को लेकर सिरफिरे आशिक की करतूत से पुलिस अधिकारी भी सन्न है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना ने कई मायनों में पुलिस की कार्रवाई की पोल खोलकर रख दी है। पीड़ित परिवार ने पहले ही शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की थी।
Also Read…
अतुल सुभाष नेआत्महत्या से पहले वीडियो में घरेलू विवाद के बारे में बताया और कहा…
प्रताप सारंगी की चोट लगी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस…
प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी अंबेडकर की तस्वीर लेकर शांतिपूर्वक संसद में घुसने…
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हर दिन संसद में प्रदर्शन करते…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
मेट्रो में अब अक्सर कुछ न कुछ गंभीर घटनाएं घटित हो रही हैं। हाल ही…