Advertisement
  • होम
  • Crime
  • दुल्हन का गृहप्रवेश पड़ा महंगा, हादसे ने छीन ली दूल्हे के 2 भाइयों की जिंदगी

दुल्हन का गृहप्रवेश पड़ा महंगा, हादसे ने छीन ली दूल्हे के 2 भाइयों की जिंदगी

नई दिल्ली: राजस्थान के सिरोही जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर शादी के शुभ मौके पर एक परिवार ने अपने दो चिरागों को खो दिया। दोनों को जीप ने टक्कर मार दी जिससे इस सड़क हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दुल्हन के स्वागत से […]

Advertisement
दुल्हन का गृहप्रवेश पड़ा महंगा, हादसे ने छीन ली दूल्हे के 2 भाइयों की जिंदगी
  • October 16, 2024 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: राजस्थान के सिरोही जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर शादी के शुभ मौके पर एक परिवार ने अपने दो चिरागों को खो दिया। दोनों को जीप ने टक्कर मार दी जिससे इस सड़क हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

दुल्हन के स्वागत से पहले हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक यह मामला राजस्थान के सिरोही जिले में कैलाश नगर थाना इलाके में स्थित मनादर कस्बे का बताया जा रहा है। कैलाश नगर थाना पुलिस का इस मामले में कहना है कि शनिवार की रात सोमाराम नाम के युवक की बारात जालौर जिले के मेडा उपला कस्बे से मनादार कस्बे में आई थी। उसी रात दूल्हा दुल्हन की शादी हुई और अगले दिन दुल्हन की विदाई की तैयारी शुरू हो गई। इसके बाद नई दुल्हन के स्वागत के लिए  सोमाराम का भाई दिनेश और दूर का भाई निंबाराम  घर के लिए अपनी बाइक लेकर रवाना हो गए।

Also Read…

पाकिस्तान में 1 किलो चिकन और मटन की कीमत हैरान कर देगी, दाम सुनकर खाना छोड़ देंगे भारतीय

सड़क हादसे में गई जान

जिस समय वह दोनों  मानदर कस्बे से बाहर निकल रहे थे, उसी समय पीछे से आ रही जीप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही दिनेश ने दम तोड़ दिया और निंबाराम ने कल रात को जान गवां दी। दुल्हन की विदाई के शुभ समय पर दूल्हे के भाई की अर्थी उठने की तैयारी चल रही थी। इस मामले में पुलिस ने बताया कि  जिस जीप ने दोनों को टक्कर मारी उसी जीप से दुल्हन के घर से सामान आ रहा था। इस हादसे से पूरे घर में  मातम पसर गया है।  दिनेश के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस जीप चालक के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है और  जीप को जब्त कर लिया गया है।  फिलहाल पुलिस जीप चालक की तलाश कर रही है।

Also Read…

एनकाउंटर के डर से बोरिया-बिस्तर लेकर भागे बहराइच के मुसलमान, हिंदुओं का ऐलान- इंसाफ होकर रहेगा

शरद पूर्णिमा पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान, नष्ट हो जाएंगे सारे लाभ

Advertisement