सात फेरों से पहले दुल्हन ने किया शादी से इनकार, हो गया बवाल

झांसी: आप अक्सर कई शादियों में आपने वर-वधू सात फेरे लेते हुए देखा होगा, परंतु एक मामला ऐसा भी सामने आया है जहां शादी के दिन ही दूल्हा-दुल्हन और उनका परिवार आपस में भिड़ गए। इतना ही दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कई आरोप भी लगाए हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

शादी से पहले हुआ हंगामा

जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली इलाके में एक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। इस विवाह समारोह में दूल्हा और दुल्हन आपस में भिड़ गये। जानकारी के मुताबिक छतरपुर की रहने वाली आकृति जैन से कोतवाली इलाके के निवासी आयरलैंड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत आचरण जैन की शादी कुछ समय पहले ही तय हुई थी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मेहंदी बाग स्थित एक मैरिज होम में दोनों की शादी बृहस्पतिवार को होने वाली थी। शाम के समय विवाह समारोह की शुरुआत हुई और शादी की रस्में होने लगीं थीं। इतने में ही दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इतना ही नहीं लड़के वालों ने आरोप लगाया कि दुल्हन के परिवार वालों ने उनको बंधक बनाकर मारपीट की।

50 लाख रुपये की मांग को लेकर विवाद

जानकारी के अनुसार वधू के परिवार ने वर पक्ष के लोगों पर 50 लाख रुपये मांगने का गंभीर आरोप लगाया। इतना ही नहीं वधू के परिवार का कहना है कि अगर उन्होंने 50 लाख रुपये नहीं दिए तो लड़के वालों ने बरात लौटा ले जाने की धमकी दी। इसके अलावा वर पक्ष ने भी लड़की वालों पर यह आरोप लगाया कि वधू पक्ष का व्यवहार उन लोगों के प्रति अच्छा नहीं था। इस मामले में शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस को दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है। लड़की वालों ने दहेज में 50 लाख रुपये मांगने का लड़के वालों पर आरोप लगाया है और लड़के वालों ने दुल्हन के परिवार पर उनको बंधक बनाने का और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also Read…

स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने CISF ASI को मारा थप्पड़, मामले ने पकड़ा तूल 

Tags

against the girl's familyallegations were madebride refused to marryinkahbarruckus before the weddingToday News
विज्ञापन