पटना: दहेज़ को लेकर बहू से हैवानियत की खबरें अक्सर सामने आती रहती है। इसी से जुड़ा एक और मामला बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले से निकल कर आ रहा है। यहां पर एक पति ने अपनी ही बीवी के साथ हैवानियत की सभी हदें पार कर दी। खबर के मुताबिक, पति ने अपनी ही बीवी को मौत के घाट उतार दिया। पति ने इस घटना को इस लिए अंजाम दिया क्योंकि वह दहेज़ में थार गाड़ी ने मिलने से खफा था। आइए आपको पूरा मामला तफ्सील से बताते हैं :
मिली खबर के मुताबिक, यह घटना जिले के मोतीपुर इलाके की है। यहां पर पति दहेज में 20 लाख रुपए और थार गाड़ी ने मिलने से नाराज़ था। इसी बात से नाराज़ पति ने अपनी बीवी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी की बीवी तीन महीने की गर्भवती भी थी। आरोपी पति का नाम आकाश (20) बताया जा रहा है। वहीं मृतका की पहचान काजल कुमारी के तौर पर हुई है। आकाश ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बीवी का क़त्ल की वारदात को अंजाम दिया था।
आपको बता दें, आरोपी पति और उसकी बीवी ने 6 महीने पहले लव-मैरिज की थी। दोनों ने अपने परिवार वालों की रजामंदी से शादी की थी। शादी से पहले दोनों का करीब 2 साल तक अफेयर चला था। पिछले साल 14 नंवबर 2022 को दोनों की शादी हुई थी। लेकिन किसे पता था कि इस प्रेम-विवाह का अंजाम इतना खौफनाक होगा। शादी के महज़ 6 महीनों बाद ही पति ने अपनी बीवी के साथ ऐसी बर्बरता की जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए।
बताया जा रहा है कि शादी के बाद आरोपी पति को उसकी पसंद के मुताबिक थार गाड़ी नहीं मिली। इसी बात से नाराज़ पति ने अपनी बीवी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस मामले में मृतका काजल के परिजनों का कहना है कि दोनों ने अपनी पसंद से लव-मैरिज की थी। इस शादी में दोनों के परिवार राज़ी हो गए थे। शादी में काजल के घरवालों ने आकाश को एक गाड़ी, 10 लाख रुपए और लाखों के जेवर व तोहफे दिए थे।
इसके बाद काजल के घरवालों ने बताया कि आकाश बेहद ही ज़िद्दी था। शादी के बाद से ही वह लगातार थार गाड़ी की डिमांड कर रहा था। यही नहीं, आरोपी आकाश एक बार कुछ दोस्तों को लेकर अपने ससुराल भी पहुंच गया था। अपने ससुराल जाकर भी उसने यही ज़िद्द की थी और थार गाड़ी की डिमांड की थी। साथ ही आरोपी पति ने अपने मंसूबो को भी जताया था। आरोपी आकाश का कहना था कि अगर उसे थार गाड़ी नहीं मिली तो वो काजल को गोली मार देगा।
मिली खबर के मुताबिक, घटना के बाद नाराज़ परिजन अपनी बेटी के शव को लेकर मायके पहुंच गए। काजल के परिजन वहीं पर अंतिम संस्कार करने की ज़िद करने लगे। लेकिन कुछ लोग इसके खिलाफ हो गए और वहां पर अंतिम संस्कार करने को लेकर भारी बवाल हुआ। इसके बाद काजल के घरवाले उसके शव को लेकर ससुराल पहुंच गए और सोमवार की शाम को उसका दाह संस्कार उसके ससुराल के सामने ही किया।
बताया जा रहा है कि दाह संस्कार के वक़्त तेज लपटों ने घर के पास एक पीपल के पेड़ को भी चपेट में ले लिया। इसके बाद पीपल का पेड़ धू-धू कर जलने लगा। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। इस मामले में आरोपी आकाश फरार चल रहा है। पुलिस आरोपी आकाश समेत उसके दोस्तों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है।
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…