Jammu Kashmir: बारामूला में आतंकी हमला, हेड कॉन्सटेबल शहीद; 3 दिनों में तीसरी वारदात

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के हमले में एक पुलिसकर्मी गुलाम मोहम्मद डार शहीद हो गए हैं। आतंकवादियों ने हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार को मंगलवार (31 अक्टूबर) को वेलू क्रालपोरा गांव में उनके आवास के बाहर गोली मारी थी। अज्ञात आतंकियों के हमले में गुलाम मोहम्मद डार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बता दें कि उनको इलाज के लिए एसडीएच तंगमार्ग ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।

बता दें कि आतंकियों ने तीन दिन में तीसरी वारदात को अंजाम दिया है, जबकि तीन दिन में पुलिस पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले रविवार को श्रीनगर में इंस्पेक्टर मसूर अली पर हमला हुआ था जो की अभी भी अस्पताल में हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी श्रद्धांजलि

कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से मंगलवार को रात लगभग आठ बजे बताया कि घायल पुलिसकर्मी की जान नहीं बच सकी, पोस्ट में बताया गया कि उन्होंने वीरगति प्राप्त की। हम शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं। बता दें कि इलाके की घेराबंदी की गई है और लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलवामा में मजदूर की हत्या

इससे पहले सोमवार को पुलवामा जिले में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले मुकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बता दें कि मुकेश मजदूरी का काम करते थे और आतंकियों ने मुकेश पर उस समय हमला किया था जब वह पुलवामा के तुमची नौपोरा के बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गए हुए थे।

Tags

Baramulla Attackbaramulla newsGh Mohd DarJammu KashmirKashmir newsterrorist attackआतंकवादी हमलाकश्मीर समाचारगुलाम मोहम्मद डारजम्मू कश्मीर
विज्ञापन