यूपी: सावन का महीना शुरू हो गया है और ऐसे में भगवान शिव के भक्त यानी कांवड़ियों का आना-जाना भी शुरू हो गया है। कांवड़ियों की यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी अहतियात बरत रहा है। परंतु मुजफ्फरनगर से कांवड़ियों के आतंक का एक मामला देखने को मिला है। जहां एक कार को पुलिस के सामने ही तोड़-तोड़कर कूच डाला। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक यह मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है। सभी कांवड़ियों की यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर में जिला पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हुए थे। इसके बाद भी वहां कांवड़ियों ने आतंक मचाया है। जानकारी के मुताबिक कांवड़ियों ने एक गाड़ी में छप्पर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 के पास जमकर तोड़फोड़ की है। कांवड़ियों का ये उत्पात देख कर जब कार चालक उनसे छिप कर ढाबे की ओर भागा वहां भी कांवड़ियों ने उसका पीछा किया और ढाबे में घुसकर मारपीट की। जानकारी के अनुसार कार की टक्कर लगने से सभी कांवड़ियों ने कार चालक पर कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाया है। इसी कारण से कार के ऊपर चढ़कर गुस्साए कांवड़ियों ने तोड़फोड़ की और हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक सभी कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। तभी कुछ कांवड़िए एक कार चालक के साथ जमकर मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं उसकी कार में तोड़फोड़ भी की। इस तोड़फोड़ में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने के बाद कांवड़ियों ने बताया कि एक गाड़ी उन्हीं के ग्रुप के एक कांवडिए को करीब डेढ़ किलोमीटर पहले टक्कर मारकर आई थी। गाड़ी के टक्कर मारने के बाद कांवड़ियों ने गाड़ी ओवरटेक की और लक्ष्मी ढाबे के पास रोकी। इसके बाद कार चालक के साथ मारपीट की। फिलहाल इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया उनके ग्रुप में से किसकी कावड़ खंडित हुई है। मामला शांत होने के बाद कांवड़ियों ने पुलिस को कावड़ खंडित ना होने की पुष्टि की। इसके बाद सभी कांवड़िए अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल गए।
Also Read…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…