पटना: बिहार में शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जहां से लूटपाट और चोरी के मामले खबरों में न आते हो। बता दें, इस राज्य में आए दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इन वारदातों को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि अपराधियों के मन से प्रशासन का डर खत्म हो गया है। अपराधी बिना किसी डर के अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे है। इसी कड़ी में बिहार के जमुई से हैरान करने वाली खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बैंक पर धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने जमुई में SBI ब्रांच से करीब 16 लाख रुपये लूट लिए।
मिली जानकारी के अनुसार जमुई के चकई बाजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा से चोरों ने 16 लाख रुपये लूट लिए। इस घटना से पहले बिहार के कई अन्य जिलों जैसे मोतिहारी, सोनपुर और हाजीपुर में अपराधियों द्वारा लूटपाट की गई थी। इसके साथ ही एक बार फिर “कोढ़ा गिरोह” का आतंक प्रदेश में दिखने लगा है। जानकारी के लिए बता दें कि, राजधानी पटना में एक बार फिर “कोढ़ा गिरोह” की सक्रियता बढ़ती जा रही है। इस गिरोह ने पिछले दो दिनों में 13 लाख की लूट की है। इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। अभी तक “कोढ़ा गिरोह” के सदस्यों का कोई पता नहीं चला है
राजधानी में बीते दो दिनों में अपराधियों ने 13 लाख से अधिक की लूट की है। साथ ही उसकी सक्रियता भी बढ़ रही है। 10 अप्रैल को नौबतपुर निवासी मुकेश कुमार से लुटेरों ने 10 लाख रुपये लूट लिए थे। बता दें कि इस गिरोह के कुछ लोग पहले से ही बैंक के अंदर मौजूद हैं। जब लोग अपना पैसा निकालते हैं और चले जाते हैं, तो वे इसकी जानकारी अपने सहयोगियों को देते हैं। फिर उसके साथी उस शख्स का पीछा करते हैं और कुछ देर बाद लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…