उत्तर प्रदेश के भदोही से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला के साथ तांत्रिक ने रेप किया था। अब इस मामले में तांत्रिक को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 14 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के भदोही से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला के साथ तांत्रिक ने रेप किया था। अब इस मामले में तांत्रिक को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 14 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा कोर्ट ने आरोपी तांत्रिक पर 16 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। एक साल तक चले इस मुकदमे में अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश सुबोध सिंह ने सभी गवाहों और सबूतों को देख-सुनकर यह सजा सुनाई है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के भदोही में कोइरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम सभा का बताया जा रहा है, जहां एक पाखंडी तांत्रिक बाबा ने 13 अक्टूबर 2023 को भूत-प्रेत भगाने के नाम पर महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया था। बताया जा रहा है कि महिला ने किसी समस्या के समाधान के लिए तांत्रिक बाबा से संपर्क किया था। इसके बाद तांत्रिक बाधा ने उसके साथ प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर दुष्कर्म किया और फिर आरोपी बाबा ने पीड़ित महिला को धमकाकर पैसे ऐंठने की कोशिश की।
इस मामले में भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि-पीड़ित महिला ने बड़ी ही साहस का परिचय दिया और पाखंडी बाबा मोतीलाल के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी मोतीलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने कर दिया। आरोपी मोतीलाल ने पीड़िता को धमकी दी थी की इस बारे में वह किसी से भी जिक्र न करे। स्थानीय पुलिस द्वारा सभी साक्ष्य को इकट्ठा कर आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। महिला उत्पीड़न के न्यायाधीश माननीय सुबोध सिंह ने प्रेतबाधा दूर करने की आड़ में युवती के साथ दुष्कर्म करके, पैसे मांगने और धमकी देने के जुर्म में आरोपी को सजा सुनाई है।
Also Read…
देश छोड़कर भागे सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद! राजधानी में घुसी विद्रोही गुट की तोंपे
Video: छत तोड़कर सोफे पर आचानक गिरा विशालकाय अजगर, देखकर घरवालों की कांप गई रूह, देखें वीडियो