September 28, 2024
  • होम
  • Crime
  • भूत-प्रेत भगाने के नाम पर तांत्रिक ने ठगे 10 लाख, मामला दर्ज
भूत-प्रेत भगाने के नाम पर तांत्रिक ने ठगे 10 लाख, मामला दर्ज

भूत-प्रेत भगाने के नाम पर तांत्रिक ने ठगे 10 लाख, मामला दर्ज

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : February 20, 2023, 8:25 pm IST

सिवनी: भूत-प्रेत का भय दिखाकर महाठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार एक तांत्रिक सिवनी ने पहले तो जबलपुर के एक परिवार को यह कहकर डराया कि उनके घर में कोई साया निकल आया है, फिर उस साये को भगाने के लिए हजारों रुपए उड़ा लिए। जब पीड़िता को इस ठगी का पता चला तो वह जबलपुर से सिवनी गई और डूंडा सिवनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। आपको बता दें, सभी शातिर ठग फिलहाल फरार चल रहे हैं।

 

10 लाख 50 हजार रुपये की मोटी ठगी

आपको बता दें, जबलपुर के शक्तिनगर के रहने वाले पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सिवनी के बोरदई इलाके के एक आश्रम में रहने वाले दो फर्जी तांत्रिकों ने मिलकर ठगी कर ली। इन आरोपियों में सत्य नारायण गिरी और उसके साथी श्रवण डहरिया शामिल है। दोनों आरोपियों ने पीड़ित के परिवार से करीब 10 लाख रुपये की ठगी की थी। आपको बता दें, घर में आत्माओं के होने की सूचना देकर तांत्रिक ने उसे अपने जाल में फंसा लिया, फिर अपने साथी के जरिए धन जुटाता रहा। जब उन्हें ठगी का पता चला तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

 

हवन के नाम पर लाखों ऐंठे

आपको बता दें, इस मामले में कुछ समय पहले पीड़ित का संपर्क सत्य नारायण गिरि से हुआ था। शिकायत में मनोज ने कहा कि घर में कई परेशानियां थी। तांत्रिक सत्य नारायण ने बहाना किया कि उनके घर में भूत प्रेत का साया है और उन्होंने साया को घर से भगाने के लिए उनकी पूजा करने को कहा। इसके साथ ही पूजा के नाम पर तांत्रिक ने मनोज से ढाई लाख रुपए ले लिए। बाद में आगे के हवन और उपाय करने की आड़ में कुल 10 लाख 50 हजार रुपये की लूट की गई।

 

फरार आरोपियों की तलाश

थाना प्रभारी के मुताबिक मनोज को जब ठगी का पता चला तो उसने दुंदसिवनी थाने में जाकर मामला दर्ज कराया। शिकायत में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Tags