Advertisement

किसी की जान ले लो…पत्नी को बच्चा नहीं हुआ तो पति ने ली तांत्रिक की मदद, फिर ली 7 साल के बच्चे की जान

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स ने तांत्रिक की बातों में आकर एक 7 साल के मासूम बच्चे की जान ले ली। बच्चे की हत्या करके आरोपी ने शव को खेत में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले युवक की पत्नी को बच्चे नहीं हो रहे थे।

Advertisement
किसी की जान ले लो…पत्नी को बच्चा नहीं हुआ तो पति ने ली तांत्रिक की मदद, फिर ली 7 साल के बच्चे की जान
  • December 13, 2024 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स ने तांत्रिक की बातों में आकर एक 7 साल के मासूम बच्चे की जान ले ली। बच्चे की हत्या करके आरोपी ने शव को खेत में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले युवक की पत्नी को बच्चे नहीं हो रहे थे। इसलिए आरोपी ने तांत्रिक के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया।

तांत्रिक के बहकावे में आया शख्स

जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना श्रावस्ती जिले के थाना हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र के छेदागांव की बताई जा रही है, जहां तांत्रिक के कहने पर दीपू नाम के एक शख्स ने 7 साल के मासूम की निर्मम हत्या कर उसे खेत में फेंक दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में दीपू ने कहा कि तांत्रिक ने बताया कि तुम्हारे पड़ोसियों ने टोटका कराया है। मेरे पड़ोसी मेलेराम व उनकी पत्नी पूनम मेरे कोई संतान न होने के कारण मुझे चिढ़ाते थे। इससे परेशान होकर गुस्से व हताशा में मैं मेलेराम के लड़के अरुण को अपने साथ दुकान ले गया। वहां उसे नमकीन दिलाई फिर अरुण को अपने साथ अपने अरहर के खेत के अन्दर ले जाकर गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मैं काफी डर गया था इसलिए घर से भाग गया।

कोई बच्चा नहीं हुआ

आरोपी शख्स ने कहा कि शादी के 3 साल बाद तक उसे कोई बच्चा नहीं हुआ। मेरी पत्नी दो बार गर्भवती होने के बाद दोनों बार गर्भपात हो गया था। तांत्रिक के कहने पर और पत्नी को बच्चे नहीं होने पर पड़ोस में ही रहने वाले 7 साल के मासूम की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि- एक सात साल के मासूम की हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। आरोपी ने तांत्रिक के कहने पर मासूम की हत्या की थी वहीं दीपू नाम के हत्यारे को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया गया है।

Also Read…

‘संविधान हमारी आवाज…इनके पास वॉशिंग मशीन है’, संसद में पहली बार बोलीं प्रियंका गांधी

RBI को बम से उड़ाने की मिली धमकी, रूसी भाषा में आया मेल, जांच में जुटी पुलिस

Advertisement