प्रयागराज: अतीक-अशरफ शूटआउट के बाद से ही इस मामले में रोज़ नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। तजिंदर ने 28 मार्च को ट्वीट किया था। यह ट्वीट तब का है जब अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया गया था। इस ट्वीट में तजिंदर ने अतीक की हत्या का शक जताया था। तजिंदर ने ट्वीट में कहा था- मीडिया को ऐसे हाईप्रोफाइल अपराधियों के काफिले के साथ जाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। कल कोई गैंगस्टर मीडिया के रूप में उस अपराधी पर गोली चला सकता है।
15 अप्रैल की रात अतीक और उसके भाई को सरेआम गोलियों से भून दिया गया था। ऐसे में अतीक की हत्या की खबर सामने आने के बाद तजिंदर के ट्वीट के स्क्रीनशॉट तेज़ी से वायरल हो रहे हैं। तजिंदर ने अपने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए खुद लिखा कि वो पहले भी इस तरह की आशंका जाहिर कर चुके हैं। अतीक की हत्या के बाद तजिंदर ने लिखा था- मैंने पहले ही आगाह कर दिया था। ऐसे में मीडिया को अगली बार गैंगस्टरों के साथ जाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।
यूपी के बाहुबली और माफिया डॉन से चर्चित अतीक अहमद वो नाम था जिससे हर कोई खौफ खाता था। खैर… अब अतीक का अंत हो चुका है। सरेआम अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थी। इसके बाद तीनों आरोपियों ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया था। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…