प्रयागराज: अतीक-अशरफ शूटआउट के बाद से ही इस मामले में रोज़ नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। तजिंदर ने 28 मार्च को ट्वीट किया था। यह ट्वीट तब का है जब अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया गया […]
प्रयागराज: अतीक-अशरफ शूटआउट के बाद से ही इस मामले में रोज़ नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। तजिंदर ने 28 मार्च को ट्वीट किया था। यह ट्वीट तब का है जब अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया गया था। इस ट्वीट में तजिंदर ने अतीक की हत्या का शक जताया था। तजिंदर ने ट्वीट में कहा था- मीडिया को ऐसे हाईप्रोफाइल अपराधियों के काफिले के साथ जाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। कल कोई गैंगस्टर मीडिया के रूप में उस अपराधी पर गोली चला सकता है।
ऐसे हाई प्रोफाइल अपराधियों के क़ाफ़िले के साथ मीडिया की इजाज़त नहीं होनी चाहिए । कल को कोई गैंगस्टर,मीडिया का रूप लेकर उस अपराधी को गोली मार सकता हैं CC @myogiadityanath Ji https://t.co/jgZ2ZVHz92
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) March 28, 2023
15 अप्रैल की रात अतीक और उसके भाई को सरेआम गोलियों से भून दिया गया था। ऐसे में अतीक की हत्या की खबर सामने आने के बाद तजिंदर के ट्वीट के स्क्रीनशॉट तेज़ी से वायरल हो रहे हैं। तजिंदर ने अपने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए खुद लिखा कि वो पहले भी इस तरह की आशंका जाहिर कर चुके हैं। अतीक की हत्या के बाद तजिंदर ने लिखा था- मैंने पहले ही आगाह कर दिया था। ऐसे में मीडिया को अगली बार गैंगस्टरों के साथ जाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।
यूपी के बाहुबली और माफिया डॉन से चर्चित अतीक अहमद वो नाम था जिससे हर कोई खौफ खाता था। खैर… अब अतीक का अंत हो चुका है। सरेआम अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थी। इसके बाद तीनों आरोपियों ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया था। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।