Inkhabar logo
Google News
Suicide: सूरत में एक ही परिवार के सात लोगों ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- आर्थिक संकट थी वजह

Suicide: सूरत में एक ही परिवार के सात लोगों ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- आर्थिक संकट थी वजह

नई दिल्ली: गुजरात के सूरत में शनिवार की सुबह एक ही परिवार के सात सदस्यों ने आत्महत्या(Suicide) कर ली है। पुलिस की जांच के मुताबिक, इसमें से छह लोगो ने जहर खाया है और एक सदस्य ने फांसी लगाई है। मरने वालों में तीन बच्चे भी हैं। मामला सूरत के पालनपुर जकातनाक रोड का है। मरने वालों में मनीष सोलंकी, उसकी पत्नी रीता, मनीष के पिता कानू, माता शोभा और उसके तीन बच्चे दिशा, काव्या और कुशल शामिल हैं।

सुसाइड नोट में आर्थिक संकट वजह बताई गई है

मनीष का शव पंखे से लटकता मिला है। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों की मौत जहर खाने से हुई है। पुलिस को शक है कि मनीष ने पूरे परिवार को पहले जहर देकर मारा और फिर खुद पंखे से लटक गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों के घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि परिवार ने आर्थिक संकट की वजह से ऐसा कदम उठाया।

बता दें कि मनीष सोलंकी का फर्नीचर का बिजनेस था। इस बिजनेस में उसके साथ 35 कर्मचारी काम रहे थे। शनिवार को मनीष जब काम पर नहीं पहुंचा तो उसके साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की। काफी प्रयास करने पर भी जब उन्हें कोई जवाब नहीं मिला तो वे मनीष के घर पहूंचे। स्थानीय लोगों के साथ जब सब दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे तो सामने का नजारा देख सबके होश उड़ गए। पूरा परिवार मौत को गले लगा चुका था।

यह भी पढ़ें: UP: यूपी में इतने वर्ष तक के पुलिस अफसर किए जाएंगे रिटायर, सरकार ने जारी किया आदेश

बता दें कि पुलिस घटना की जांच में लग गई है। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। सूरत के डीसी राकेश बारोट ने कहा कि परिवार के सात लोगों ने सुसाइड(Suicide) किया है और सुसाइड नोट लिखा है, जिसकी हम जांच कर रहे हैं। अभी तक ये पूरा मामला आर्थिक संकट का ही लग रहा है। जांच अभी जारी है।

Tags

Crimeinkhabarinkhabar latest newsmass suicidesuicidesuicide in gujarastsuicide in surat
विज्ञापन