नई दिल्ली. हरियाणा की बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत को लेकर गोवा पुलिस की जांच में हर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब गोवा पुलिस की जांच में पता चला है कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने सोनाली के हिसार के फार्म हाउस के कागजात अपने नाम पर तैयार करवा लिए थे और वो फार्महाउस को हड़पने की फ़िराक में था. सुधीर 20 साल की लीज पर अपने नाम पर सोनाली का फार्म हाउस लेना चाहता था और इसीलिए उसने मात्र 60 हजार रुपये सालाना किराया देने का एग्रीमेंट तैयार करवाया था. फिलहाल गोवा पुलिस उस वकील से भी पूछताछ कर रही है, जिसने सुधीर के कहने पर ये कागजात तैयार करवाए थे. फार्म हाउस की जमीन की कीमत करीब छह से सात करोड़ रुपये एकड़ है बताई जा रही है और बता दें सोनाली का फार्म हाउस साढे छह एकड़ में फैला है.
बता दें, अभी एक दिन पहले ही सोनाली फोगाट के परिवार ने ये आशंका जताई थी कि सोनाली की संपत्ति को हड़पने के लिए सुधीर ने उसकी हत्या की है. गोवा पुलिस की शुरुआती जांच में भी हत्या के पीछे भी संपत्ति ही वजह बताई जा रही है. वहीं, बीते मंगलवार को सोनाली फोगाट के जेठ कुलदीप फोगाट ने सोनाली की संपत्तियों को लेकर कुछ जानकारियां दी थी, उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि सुधीर सांगवान ने 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को हथियाने के लिए ही सोनाली फोगाट की हत्या की गई है.
कुलदीप फोगाट ने बताया था कि सोनाली के नाम पर उसके पति संजय की मौत के बाद उसके हिस्से की करीब 13 एकड़ जमीन है जिसमें से छह एकड़ में फार्म हाउस और रिजॉर्ट बना हुआ है. सिरसा रोड और राजगढ़ रोड बाईपास के बीच में गांव ढंढूर की इस जमीन की कीमत करीब सात से आठ करोड़ रुपये प्रति एकड़ है, ये कहा जा रहा है कि इसी ज़मीन के लिए सोनाली की हत्या की गई.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…