नई दिल्ली. हरियाणा की बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत को लेकर गोवा पुलिस की जांच में हर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब गोवा पुलिस की जांच में पता चला है कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने सोनाली के हिसार के फार्म हाउस के कागजात अपने नाम पर तैयार करवा लिए थे और वो फार्महाउस को हड़पने की फ़िराक में था. सुधीर 20 साल की लीज पर अपने नाम पर सोनाली का फार्म हाउस लेना चाहता था और इसीलिए उसने मात्र 60 हजार रुपये सालाना किराया देने का एग्रीमेंट तैयार करवाया था. फिलहाल गोवा पुलिस उस वकील से भी पूछताछ कर रही है, जिसने सुधीर के कहने पर ये कागजात तैयार करवाए थे. फार्म हाउस की जमीन की कीमत करीब छह से सात करोड़ रुपये एकड़ है बताई जा रही है और बता दें सोनाली का फार्म हाउस साढे छह एकड़ में फैला है.
बता दें, अभी एक दिन पहले ही सोनाली फोगाट के परिवार ने ये आशंका जताई थी कि सोनाली की संपत्ति को हड़पने के लिए सुधीर ने उसकी हत्या की है. गोवा पुलिस की शुरुआती जांच में भी हत्या के पीछे भी संपत्ति ही वजह बताई जा रही है. वहीं, बीते मंगलवार को सोनाली फोगाट के जेठ कुलदीप फोगाट ने सोनाली की संपत्तियों को लेकर कुछ जानकारियां दी थी, उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि सुधीर सांगवान ने 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को हथियाने के लिए ही सोनाली फोगाट की हत्या की गई है.
कुलदीप फोगाट ने बताया था कि सोनाली के नाम पर उसके पति संजय की मौत के बाद उसके हिस्से की करीब 13 एकड़ जमीन है जिसमें से छह एकड़ में फार्म हाउस और रिजॉर्ट बना हुआ है. सिरसा रोड और राजगढ़ रोड बाईपास के बीच में गांव ढंढूर की इस जमीन की कीमत करीब सात से आठ करोड़ रुपये प्रति एकड़ है, ये कहा जा रहा है कि इसी ज़मीन के लिए सोनाली की हत्या की गई.
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…
इस साल 31 जुलाई को हनियेह की हत्या के लगभग 5 महीने बाद इजरायल ने…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए बांग्लादेश ने भारत को राजनयिक…