Advertisement

Suchana Seth Case: ‘मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं मगर…’, हत्या से पहले कातिल मां ने लिखा नोट

नई दिल्ली: गोवा में अपने 4 साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या (Suchana Seth Case) करने वाली सूचना सेठ पुलिस हिरासत में है. इस बीच सूचना सेठ के बैग से एक नोट बरामद हुआ है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार (12 जनवरी) को आरोपी सूचना के बैग से मिले टिश्यू […]

Advertisement
Suchana Seth Case: ‘मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं मगर…’, हत्या से पहले कातिल मां ने लिखा नोट
  • January 13, 2024 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: गोवा में अपने 4 साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या (Suchana Seth Case) करने वाली सूचना सेठ पुलिस हिरासत में है. इस बीच सूचना सेठ के बैग से एक नोट बरामद हुआ है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार (12 जनवरी) को आरोपी सूचना के बैग से मिले टिश्यू पेपर पर आईलाइनर से लिखा हुआ है. उन्होंने बताया कि इस नोट में लिखा है कि क्यों सूचना ने अपने बेटे की हत्या की. इस नोट में सूचना ने लिखा है कि वह अपने बेटे से प्यार करती है.

टिश्यू पेपर पर लिखा नोट

सूचना सेठ (Suchana Seth Case) ने एक टिश्यू पेपर पर आईलाइनर से नोट लिखा है. इसमें उसने लिखा है कि अदालत और मेरे पति मुझ पर मेरे बेटे की कस्टडी देने के लिए दबाव डाल रहे हैं. सीईओ ने आगे लिखा है कि मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकती. इसके साथ ही उसने लिखा है कि मेरा पूर्व पति हिंसक है और वह बेटे को बुरे संस्कार सिखाता था. आरोपी सूचना ने इस नोट में लिखा है कि वह गिल्ट में और निराश है. उसने लिखा कि मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं लेकिन मैं उसे उसके पिता से मिलते हुए नहीं देखना चाहती हूं.

हत्या की बात से किया इंकार

पुलिस ने बताया कि सुचना ने नोट लिखने की बात कबूल ली है, लेकिन वह इस बात पर कायम है कि उसने अपने बेटे की हत्या नहीं की है. बता दें कि शुक्रवार (12 जनवरी) को पुलिस सूचना सेठ को क्राइम लोकेशन पर ले गई और उसे रीक्रिएट करने की कोशिश की. इसके साथ ही पुलिस ने वह कटार भी बरामद कर ली है, जिससे सूचना ने अपनी कलाई काटी थी.


Also Read:

Advertisement