पटना, बिहार में नई सरकार के गठन के बाद कानून व्यवस्था पर उठते सवालों के बीच राजधानी पटना में कोचिंग से लौट रही एक 9वीं कक्षा की छात्रा को अपराधी ने सरेआम बीच बाजार में गोली मार दी. गोली लगने के बाद छात्रा जख्मी हो गई, जिसके बाद उसे पास के एक निजी अस्पताल में […]
पटना, बिहार में नई सरकार के गठन के बाद कानून व्यवस्था पर उठते सवालों के बीच राजधानी पटना में कोचिंग से लौट रही एक 9वीं कक्षा की छात्रा को अपराधी ने सरेआम बीच बाजार में गोली मार दी. गोली लगने के बाद छात्रा जख्मी हो गई, जिसके बाद उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल, उसका इलाज किया जा रहा है, ये वारदात इंद्रपुरी में हुई है. पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और आरोपी अब फरार है. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी लड़की को सरेआम गोली मारते हुए नज़र भी आ रहा है.
छात्रा की उम्र 16 साल है, इस घटना के बाद पुलिस भी काफी देर से पहुंची और फोन पर ही परिजनों से इस वारदात की जानकारी ली जा रही थी. मामले में पटना के एसएसपी ने बड़े खुलासे किए हैं, उन्होंने कहा कि सुबोध नाम के युवक से छात्रा का प्रेम प्रसंग चल रहा था. 4 दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ था और लड़का इसके बाद से गुस्से में था.
जानकारी के मुताबिक यह वारदात पटना के बेऊर थाना इलाके के इंद्रपुरी रोड नंबर 4 पर बुधवार दोपहर को हुई, बीच बाज़ार में चलते हुए लड़की को गोली मार दी गई. गोली चलते ही आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई, बता दें छात्रा के पिता सब्जी बेचते हैं. उसका घर मौके से करीब 200 मीटर ही दूर है, सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को साफ़ तौर पर लड़की को गोली मारते हुए देखा जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि ये मामला प्रेम प्रसंग का था. छात्रा पहले किसी और कोचिंग में पढ़ाई करती थी और वहीं पर एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. बाद में दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद छात्रा ने दूसरे कोचिंग संस्थान में जाना शुरू कर दिया. इससे उसका पूर्व प्रेमी नाराज हो गया और उसने गुस्से में छात्रा को गोली मार दी.
जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता