रुक जाओ मैं गर्भवती हूं…रहम की भीख मांगती रही वकील, पेट में मुक्के मारते रहे हमलावर

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के खजराना रोड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महिला वकील और उनके पति पर कुछ वर्ग विशेष के युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला वकील गर्भवती है और आरोपियों ने हमला करके गला दबाने की कोशिश की। महिला वकील और उनके […]

Advertisement
रुक जाओ मैं गर्भवती हूं…रहम की भीख मांगती रही वकील, पेट में मुक्के मारते रहे हमलावर

Shweta Rajput

  • October 11, 2024 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के खजराना रोड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महिला वकील और उनके पति पर कुछ वर्ग विशेष के युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला वकील गर्भवती है और आरोपियों ने हमला करके गला दबाने की कोशिश की।

महिला वकील और उनके पति के साथ

मध्यप्रदेश के खजराना रोड पर सोमवार की रात महिला वकील पति राहुल गुप्ता के साथ कहीं जा रही थी। इसी बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर से सभी आरोपी गलत दिशा से आ रहे थे। राहुल की गाड़ी को आरोपितों ने टक्कर मार दी जिससे पति-पत्नी गिर गए। आरोपितों को महिला के पति राहुल ने जब इस दौरान समझाने की कोशिश की तो आरोपितों ने अपशब्दों का प्रयोग किया और काल कर साथियों को भी बुला लिया। हाई कोर्ट व जिला कोर्ट में पीड़िता प्रांजलि वकालत करती है।

Also Read…

नवरात्रि के नौवें दिन ऐसे करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, जानिए महत्व और कथा

चिल्लाती रही महिला वकील

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि राहुल को आरोपी जबर्दस्ती दूर ले गए और बेल्ट से पीटा। इसके बाद महिला अपने पति को बचाने के लिए दौड़ी तो आरोपितों ने गला पकड़ लिया। इसी दौरान वहां पर लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गई। भीड़ ने दो आरोपितों को पकड़ लिया। बता दें कि आरोपी की पहचान माजिन अली और अहमद अली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जब आरोपी महिला वकील को मार रहे थे तब वह चिल्लाती रही कि वह चार माह की गर्भवती भी है, इसके बावजूद भी आरोपित उनके पेट में मुक्के मारते रहे। इतना ही नहीं महिला के पति को बेल्ट से एक तरफ ले जाकर पीटते रहे।

Also Read…

अब्दुल्लाह ने दिया कांग्रेस को अल्टीमेटम, समर्थन पत्र देने के लिए राहुल के पास बस एक दिन

मामला हुआ दर्ज

इस घटना के बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए और शिकायत पर पुलिस अफसरों द्वारा कार्रवाई करने के बाद दो हमलावरों को रातोंरात दबिश दी और गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता प्रांजलि की शिकायत पर पलासिया पुलिस ने तीन आरोपितों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में एफआइआर दर्ज की है। इस घटना के बाद एमवाय अस्पताल में पति-पत्नी को उपचार के लिए भिजवाया गया। घटना कि सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Also Read…

टाटा ग्रुप के ‘रतन’ को कितनी मिलती थी सैलरी? हर मिनट की कमाई जानकर हैरान हो जाएंगे

जल्द ठंड देगी दस्तक, IMD ने बता दिया यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-NCR तक का हाल

Advertisement