नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां स्वतंत्रता सेनानी इंटर कॉलेज में शनिवार के दिन एक छात्रा ने बाथरूम में छोटा कैमरा लगा देखा। इसके बाद इस मामले की जानकारी छात्रा ने अपने शिक्षकों को दी और देखते ही देखते वहां पर हंगामा शुरू हो गया। पुलिस ने मौके पर आकर एक संदिग्ध नाबालिग को हिरासत में लिया।
जानकारी के अनुसार मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित स्वतंत्रता सेनानी इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है। कैमरे को वाईफाई के जरिए आरोपी ने अपने मोबाइल से कनेक्ट कर रखा था। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल और कैमरा दोनों जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब तीन बजे शनिवार के दिन शौच के लिए एक छात्रा बाथरूम में गई थी। वहां उसने छोटा कैमरा लगा देखा। इसके बाद छात्रा ने अपने शिक्षकों और अन्य छात्राओं को बुलाकर इस मामले की जानकारी दी। कैमरे की बात कॉलेज में आग की तरह फैल गई और पूरे कॉलेज में हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि इस कॉलेज में 12वीं तक की पढ़ाई होती है। इस घटना का आरोपी किशोर पड़ोस में ही रहता है।
जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने भी विरोध किया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनका वीडियो बनाया। उनकी फोटो भी खींची, जिसे यूपी पुलिस के आने से पहले आरोपियों ने डिलीट कर दिया। छात्राओं को राबर्ट्सगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मामले को लेकर एएसपी कालू सिंह का कहना है कि बाथरूम में आरोपी ने कैमरा लगा रखा था। आरोपी का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है। उसने इसे अपने मोबाइल से कनेक्ट कर रखा था। पुलिस ने शांतिभंग में नाबालिग के पिता का भी चालान किया गया है। सूत्रों के अनुसार कुछ आपत्तिजनक सामग्री आरोपी के मोबाइल में मिली है। पुलिस की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
Also Read…
दिल्ली में बच्चों-बूढ़ों का जीना हुआ मुश्किल, जहरीली हवा के साथ बढ़ रही कंपकंपा देने वाली ठंड
3-4 साल तक चाची से बनाए संबंध, फिर कर दी बेरहमी से हत्या, जानें क्या थी वजह?
अब श्रुतिका ने टाइम गॉड बनकर पूरा गेम ही बदल दिया है. उन्होंने पूरे घर…
यूपी के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
नंबर 1 की पोजिशन हासिल करने के लिए उन्होंने एक के बाद एक 3 ऐसी…
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।…
उन्होंने देश में बढ़ते यौन शोषण के मामलों और रेप की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर सियासी घमासान शुरू हो चुका…