Advertisement
  • होम
  • Crime
  • साउथ दिल्ली केस: देवली इलाके में पुलिस की वर्दी फाड़ कर, रोड़ पर दौड़ा कर पीटने के मामले में 6 लोग गिरफ्तार

साउथ दिल्ली केस: देवली इलाके में पुलिस की वर्दी फाड़ कर, रोड़ पर दौड़ा कर पीटने के मामले में 6 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के दिल्ली इलाके में आज ट्रैफिक इंस्पेक्टर की पिटाई के मामले में स्थानीय तिगड़ी थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने आईपीसी की 186, 353, 332, 333, 147, 149, 34 धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए इसमें कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब […]

Advertisement
साउथ दिल्ली केस: देवली इलाके में पुलिस की वर्दी फाड़ कर, रोड़ पर दौड़ा कर पीटने के मामले में 6 लोग गिरफ्तार
  • June 8, 2022 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के दिल्ली इलाके में आज ट्रैफिक इंस्पेक्टर की पिटाई के मामले में स्थानीय तिगड़ी थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने आईपीसी की 186, 353, 332, 333, 147, 149, 34 धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए इसमें कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि इसमें पुलिस ने उस महिला को भी हिरासत में लिया है जिसने पुलिस के साथ बदसलूकी कर मारपीट की थी और घटना को अंजाम देने की शुरुआत की।

क्या है पूरा मामला

साउथ दिल्ली के देवली मोड़ इलाके से आज सुबह एक बड़ा मामला सामने आया था। बता दे, यहां ट्रैफिक खुलवाने गए टीआई (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) को एक लड़की और एक लड़के ने दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा था। यह पूरा मामला साउथ दिल्ली के देवली मोड़ सुबह 10:00 बजे का बताया जा रहा है। जहां पर ट्रैफिक पुलिस देवली मोड पर रॉन्ग साइड से आ रही स्कूटी सवार को रोकने की कोशिश करता है जिस पर 3 लोग सवार हुए थे। उसके बाद टीआई के रोकने पर स्कूटी सवार लड़की भड़क जाती है और उस पर हाथ छोड़ देती है।

इतना ही नहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार वीडियो में आप देख सकते हैं कि रॉन्ग साइड से आयी स्कूटी पर सवार लड़की काफी भड़क जाती है और टीआई को थप्पड़ मारने लग जाती है। इसके बाद लड़की धक्का-मुक्की में नीचे गिर जाती है और इसी दौरान आसपास भारी संख्या में पब्लिक जमा हो जाती है। इसके बाद पुलिस वाले को दौड़ा-दौड़ा कर बीच रोड पर भरी पब्लिक के बीच पीटा जाता है।

इस बीच और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने आकर बड़ी मुश्किल से उस पुलिस वाले को पिटाई से बचाया। भीड़ में खड़े हुए लोगों का कहना है कि ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से यहां पर ट्रैफिक पुलिस आई थी। इसी दौरान स्कूटी पर सवार तीन लोग रॉन्ग साइड से आ रहे थे, जिसके बाद जब पुलिस वाले ने उन्हें रोका तो वे उनसे ही बहस करने लगे।

इसके बाद लड़की होने का फायदा उठाते हुए पुलिसकर्मी पुलिस वाले के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद पुलिस वाले की वर्दी फाड़ दी और उसे बुरी तरह से काफी दूर तक दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। साथ ही स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि गलती किसी की भी हो कानून को हाथ में लेने का हक नहीं है और जिस तरह से रोड पर पुलिस वाले को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है, यह काफी गलत है।

ये भी पढ़े-

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Advertisement