नई दिल्ली: टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड (Soumya Vishwanathan Murder Case) मामले में साकेत कोर्ट ने दोषियों के लिए सजा का फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट कल दोपहर 2:30 बजे सजा का ऐलान करेगी। साकेत कोर्ट ने पत्रकार के हत्या के मामले में 5 लोगों को दोषी करार दिया है। बता दें कि पूरे […]
नई दिल्ली: टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड (Soumya Vishwanathan Murder Case) मामले में साकेत कोर्ट ने दोषियों के लिए सजा का फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट कल दोपहर 2:30 बजे सजा का ऐलान करेगी। साकेत कोर्ट ने पत्रकार के हत्या के मामले में 5 लोगों को दोषी करार दिया है। बता दें कि पूरे 15 साल बाद इस मामले पर फैसला होने वाला है।
कोर्ट ने 18 अक्टूबर को सौम्या के हत्या (Soumya Vishwanathan Murder Case) के लिए 4 आरोपियों- रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत सिंह मालिक, अजय कुमार को दोषी करार दिया। साथ ही 1 आरोपी अजय सेठी को हत्या में सहयोग करने के लिए दोषी पाया गया है। कोर्ट ने अजय सेठी को IPC की धारा 411 के तहत दोषी करार दिया।
पत्रकार के हत्या मामले में कोर्ट ने अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया है। कल यानी शनिवार (25 नवंबर) को साकेत कोर्ट दोषियों की सजा का ऐलानकरेगी। जानकारी के अनुसार, पिछली सुनवाई में DLSA और जेल ऑथरिटी ने अपनी रिपोर्ट साकेत कोर्ट में जमा किया था।
यह भी पढ़ें: Silkyara Tunnel Rescue: सुरंग से आज शाम बाहर आ सकते हैं मजदूर, सुरंग के बाहर मंदिर में प्रार्थना
जानकारी हो कि साल 2008 में टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 30 सितंबर 2008 को जब पत्रकार अपनी कार से घर वापस लौट रही थीं, तब उन्हें गोली मार दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।