गोवा, टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस की तरफ से लगातार रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं, इस कड़ी में अब दावा किया गया है कि सोनाली को एक बोतल के जरिए 1.5 ग्राम MDMA दिया गया था. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए सुधीर ने ही पूछताछ में ही ये बात कबूल की है.
खबर है कि गोवा पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है, जिसमें सुधीर बोतल से सोनाली को कुछ पिलाता नज़र आ रहा है, लेकिन टिक टॉक स्टार बार-बार उसे रोक रही हैं, वे वो पदार्थ पीने से बच रही हैं. अब पुलिस को शक है कि ये पदार्थ MDMA ड्रग है जो सोनाली को दिया जा रहा है, इसी बात की पुष्टि के लिए केमिकल जांच करवाई जा रही है.
बता दें ये सीसीटीवी फुटेज तब सामने आया है जब गोवा पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया. गोवा पुलिस ने कहा कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग्स दिया गया था.
आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने सोनाली फोगाट केस को लेकर कहा है कि सोनाली फोगाट के भाई की शिकायत के बाद हमने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था और हमने सभी के बयान लिए और उन जगहों का दौरा भी किया जहां वे लोग गए थे, आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, पूछताछ में हमने पाया कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती कोई न कोई ड्रग्स पिलाई गई थी.
गोवा पुलिस के आईजी ओमवीर सिंह ने बताया कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग पिलाया गया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ती गई, सुबह करीब 4:30 बजे जब वह कंट्रोल में नहीं थी तो आरोपी उन्हें शौचालय में ले गया, अब 2 घंटे तक उन्होंने क्या किया? इसका आरोपियों ने अब कोई जवाब नहीं दिया, हमने सारे सीसीटीवी फुटेज देखे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आईजी ओमवीर सिंह ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें फॉरेंसिक टीम के साथ मौका-ए-वारदात पर भी ले जाया जा रहा है इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, हमें लगता है कि जो ड्रग उन्हें जबरदस्ती पिलाया गया था, उससे ही उनकी मौत हुई है, उस पार्टी में दो और लड़कियां भी थीं, जिनकी पहचान कर ली गई है और उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है, पूछताछ के बाद ही स्थिति साफ़ हो सकेगी.
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों ने विपक्ष को सोचने को मजबूर कर दिया…
नई दिल्ली: वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी भारी अंतर…
देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर कहा, मैं आधुनिक युग का अभिमन्यु हूं,…
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में लगातार उलटफेर हो…
महाराष्ट्र के इस चौंकाने वाले चुनाव परिणाम से सबसे बड़ा झटका ठाकरे परिवार को लगा…