मुंबई. भाजपा नेत्री सोनाली फोगट की मौत के मामले में हर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं, अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है, दरअसल, सोनाली के पीए और करीबी कहे जाने वाले सुधीर सांगवान ने गोवा पुलिस के पूछताछ के दौरान कई राज़ उगले हैं. सुधीर ने गोवा पुलिस को बताया कि 22 अगस्त की रात को कर्लीज क्लब में क्या हुआ था? सोनाली ने ड्रग्स कब ली थी? उसकी तबीयत कब खराब हुई थी? और लेडीज टॉयलेट में ड्रग्स किसने पहुंचाई? सुधरी ने अपने बयान में सभी सवालों से पर्दा उठाया है.
गोवा पुलिस के पूछताछ सुधीर सांगवान अपने बयान में बताया- “मैं सुधीर सांगवान, सोनाली फोगाट और हमारा दोस्त सुखविंदर सिंह 22 अगस्त को गोवा में अंजुना, नॉर्थ गोवा के ग्रैंड लियोनी रिसोर्ट में रहने के लिए गए थे, दोपहर तकरीबन 2:30 बजे होटल के रूम में हमने चेकइन किया. फिर शाम करीब 4:30 बजे सोनाली फोगाट ने सुखविंदर सिंह को MDMA ड्रग्स खरीद कर लाने को कहा क्योंकि हम तीनों को MDMA ड्रग्स का नशा करने की इच्छा थी. इसके बाद करीब 8:30 बजे सुखविंदर सिंह कमरे में आकर बोला कि 4 ग्राम MDMA ड्रग्स के लिए 12 हजार रुपये चाहिए और वह होटल ग्रैंड लियोनी के रूम ब्वॉय से MDMA ड्रग का इंतज़ाम करवा लेगा. मैंने उसे 5 हजार नकद दिए और उसे बोला कि अपनी तरफ से वह 7 हजार देगा. उसके बाद करीब 9 बजे सुखविंदर ड्रग्स लेकर आया, इसके बाद हम तीनों ने मिलकर नाक से MDMA लिया.’ इसके बाद सुधीर ने बताया कि वो तीनों करीब रात 11:30 बजे दो स्कूटर से कर्लीज क्लब के लिए निकले, तब जो MDMA बच गई थी तुझे उसने प्लास्टिक की बोतल में रख लिया, और बाकी अपनी जेब में रख ली.
उसने बताया कि उन लोगों ने वहां पहुंचने पर बीयर, ऑरेंज जूस, कॉकटेल, केक और पानी की बोतल मंगवाई. इसके बाद सुधीर ने जिस बोतल में MDMA लाया था, उसमें पानी भर दिया. वह बोतल बाद में सोनाली ने अपने पास रख ली और फिर सुधीर, सोनाली और सुखविंदर ने बारी-बारी से ड्रग्स ली.
सुधीर सांगवान ने बताया कि रात के करीब 12:45 बजे वो तीनों डांस के लिए उठे फिर करीब 2:00 से 2:30 तक दानस किया. उसके बाद वो सोनाली के कहने पर उन्हें वॉशरूम ले गया, वहां उसने उलटी की इसपर सुधीर को लगा कि MDMA का ज्यादा सेवन करने से ऐसा हुआ है. उसी समय उसे खाली बोतल, जिसमें बची हुई MDMA थी लेडीस टॉयलेट के फ्लश टैंक में डाल दिया फिर उसके बाद वो दोनों डांस करने वापस चले गए, इसके बाद सोनाली थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी पीती रही, उसने इतना पानी पी लिया था कि उसने अपनी ड्रेस पर ही पेशाब कर दी थी. इसके बाद सुधीर सोनाली को वॉशरूम में लेकर गया जहाँ उसने सोनाली को टॉयलेट सीट पर बैठाया और उसे थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी पिलाता रहा.
Mohali MMS leak: प्रशासन का भांडाफोड़! आरोपी ने दूसरी लड़कियों का MMS बनाने की बात कबूली
राजस्थान में बीजेपी महिला कार्यकर्ता का सिर धड़ से अलग करने की धमकी
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…
सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। अपने आखिरी…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के…
हिंदू धर्म में कई ऐसी मान्यताएं हैं, जिनका लोग आंख बंद करके आज तक पालन…