फरीदाबाद. सोनाली फोगाट मामले में अब राजनीति तेज हो गई है, इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा और अशोक तंवर सोनाली फोगाट के घर पर पहुंचे हैं और सोनाली की बेटी और पूरे परिवार से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी […]
फरीदाबाद. सोनाली फोगाट मामले में अब राजनीति तेज हो गई है, इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा और अशोक तंवर सोनाली फोगाट के घर पर पहुंचे हैं और सोनाली की बेटी और पूरे परिवार से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सोनाली के परिवार से मिलने के लिए आ सकते हैं क्योंकि अनुराग से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल इस पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए हैं. वहीं इशारों-इशारों में अनुराग dhhanda ने एक नेता का भी नाम लिया है. उन्होंने कहा है कि एक नेता के इशारे पर ही सब कुछ हुआ है. वही अशोक तंवर से भी बातचीत की गई है, उनका कहना है कि मामले की सीबीआई जांच ज़रूर होनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि दोनों राज्यों की सरकारें क्यों सीबीआई जांच नहीं करवा पा रही हैं.
इस समय गोवा पुलिस हरियाणा पहुंची हुई है, और अब गोवा पुलिस की जांच का दायरा काफी बढ़ चुका है. पुलिस द्वारा इस समय सोनाली के संत नगर वाले घर की तलाशी ली जा रही है, पुलिस ने करीब चार घंटे तक वहां तलाशी ली, टिक टॉक स्टार का एक लॉकर भी सील किया गया है. साथ ही पुलिस को मौके से तीन डायरियां भी मिली हैं, अब इन डायरियों का केस से क्या कनेक्शन है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
गोवा पुलिस ने जरूर अपनी जांच तेज कर दी हो, लेकिन सोनाली फोगाट के घरवाले अब भी इस जांच से संतुष्ट नहीं हैं. वे एक बार फिर सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करने जा रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग करने वाले हैं. सोनाली के जीजा को तो सुधीर सांगवान पर भी शक नहीं है, उनके मुताबिक सोनाली की मौत की वजह से सुधीर को भी नुकसान हुआ है इसलिए उसका सोनाली के कत्ल में कोई हाथ नहीं है. वैसे इससे पहले भी परिवार ने सीएम से मुलाकात की थी, तब जो जानकारी मिली थी उसके मुताबिक हरियाणा सरकार द्वारा गोवा सरकार से सीबीआई जांच के लिए अनुरोध किया गया था.