Advertisement
  • होम
  • Crime
  • माँ को अकेला छोड़कर 4 महीने गायब रहा बेटा, 20 दिनों तक घर में ही सड़ता रहा शव

माँ को अकेला छोड़कर 4 महीने गायब रहा बेटा, 20 दिनों तक घर में ही सड़ता रहा शव

नोएडा: बीटा एक सेक्टर की निवासी 70 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला अमिया सिन्हा का शव उनके घर की पहली मंजिल पर मिला जो पिछले 20 दिनों से वहीं सड़ रहा था. बताया जा रहा है कि अमिया का एक बेटा भी है जिसका अपनी माँ से कोई भी संपर्क नहीं है. वह पिछले 4 महीनों से […]

Advertisement
  • April 3, 2023 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नोएडा: बीटा एक सेक्टर की निवासी 70 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला अमिया सिन्हा का शव उनके घर की पहली मंजिल पर मिला जो पिछले 20 दिनों से वहीं सड़ रहा था. बताया जा रहा है कि अमिया का एक बेटा भी है जिसका अपनी माँ से कोई भी संपर्क नहीं है. वह पिछले 4 महीनों से उनसे मिलने तक नहीं आया है. इसी बीच 70 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला की मौत होने की खबर सामने आई है.

महीनों से गायब बेटा

इसी बीच जब सोमवार यानी कल प्रणव अपनी पत्नी और सास के साथ माँ से मिलने बीटा पहुंचा तो उसके होश ही उड़ गए. जब किसी ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो वह खुद दरवाजा तोड़कर घर के अंदर आ गए. जहां पर पहली मजिल पर उन्हें महिला का शव मिला जो 20 दिन पुराना बताया जा रहा है. शव बुरी तरफ से काला पड़ गया था जिसकी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में ले लिया. बताया जा रहा है कि महिला का बेटा प्रणव रंजन सिन्हा अपने परिवार के साथ गाज़ियाबाद के वैशाली सेक्टर नंबर चार में रहता है. उनकी माँ अमिया सिन्हा बीटा सेक्टर में अकेले रहा करती थी जिनकी तबियत पिछले काफी समय से ठीक नहीं चल रही थी. चार महीने पहले प्रणव अपनी माँ से मिला था जिसके बाद उसकी अमिया से बातचीत नहीं हुई. बताया जा रहा है कि माँ-बेटे के बीच संबंध ठीक नहीं थे. फिलहाल दोनों के मोबाईल भी खंगाले जा रहे हैं.

 

हत्या या आत्महत्या

इस मामले की हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है क्योंकि महिला के पास आत्महत्या करने का कारण था तो उसकी हत्या होने की भी आशंका जताई जा रही है. हालांकि बुज़ुर्ग महिला के घर से कोई भी सामान गायब नहीं है और दरवाजा भी अंदर से बंद मिला है.

रोड रेज मामले में बरी होने के बाद राहुल गांधी से बोले नवजोत सिंह सिद्धू- मेरी जिंदगी अब आपकी है

रोड रेज केस: नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, गैर इरादतन हत्या के मामले में बरी

Advertisement