नई दिल्ली: राजस्थान के नागौर शहर से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। बुजुर्ग पति-पत्नी ने टंकी में कूदकर सुसाइड कर लिया है। उनके बेटे-बहू उन्हें किस हद तक टॉर्चर करते थे ये उन्होंने सुसाइड नोट में बयां किया है। वे उनके अत्याचारों से कितने तंग आ गए थे इसके बारे में उन्होंने पूरी जानकारी दी है। पुलिस को घर की तलाशी के दौरान सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 2 पन्नों के सुसाइड नोट में मृतकों ने लिखा कि उनके 4 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटियां और 2 बेटे हैं। बेटों के नाम राजेंद्र और सुनील हैं। अपने माता-पिता से वह दोनों प्रॉपर्टी हड़पना चाहते हैं। जब प्रॉपर्टी उनके नाम करने से पिता हजारीराम ने इनकार कर दिया तो दोनों ने मां-बाप के साथ मारपीट की। सुनील ने 2 बार और राजेंद्र ने 3 बार दोनों को बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं इस बात का विरोध जताने पर दोनों ने अपने ही मां-बाप को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों को बेटे-बहुओं ने खाना देना भी बंद कर दिया था। वे पूरा दिन अपने माता-पिता को भूखा रखते थे और उनसे कहते थे कि खाने का कुछ नहीं देंगे हम तुम्हें। एक-एक कटोरा दोनों हाथों में लो और बाहर जाकर सड़कों पर भीखना शुरू कर दो। अपने माता-पिता को दोनों ने चेतावनी दी कि पुलिस के पास गए या फिर अगर इस बारे में किसी को बताया तो सोते समय दम घोंट देंगे, किसी को पता भी नहीं चलेगा।
जानकारी के अनुसार मामला राजस्थान के नागौर शहर की करणी कॉलोनी का बताया जा रहा है। सुनीला और उसकी पत्नी अनीता और राजेंद्र और उसकी पत्नी रोशनी ने अपने-अपने रिश्तेदारों के उकसावे में आकर बुजुर्ग पति-पत्नी को टॉर्चर किया। धोखे से 3 प्लॉट और एक कार की ऑनरशिप उन्होंने मारपीट करके हड़प ली। 68 वर्षीय पत्नी चावली देवी और 70 वर्षीय हजारीराम बिश्नोई ने पानी में डूबकर सुसाइड कर लिया। केस की नागौर के पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस जांच कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने इस मामले को लेकर कहा कि पड़ोसियों ने हजारीराम और चावली के काफी समय से दिखाई न देने को बाद पुलिस को बताया। दोनों के हालातों के बारे में उन्हें पता था, इसलिए उनके बच्चों की बजाय पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचील पुलिस ने जब जांच की तो दोनों के शव टंकी में मिले। मृतक हजारीराम की जेब से घर की चाबी बरामद हुई और एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। उनका पक्ष जानने के बाद आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read…
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video मूवी रिव्यू : एंटरटेनमेंट का ज़बरदस्त तड़का, स्त्री की एंट्री ने मचाया बवाल
अपने वर्कआउट को इस तरह बनाएं परफेक्ट, जिम बैग में रखें ये जरूरी चीजें
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…