पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में शातिर तरीके से तस्करी का मामला सामने आया है। यहां के सदर अस्पताल से रेबीज का टीका चोरी कर बेचने का मामला निकल कर आया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे मामले की प्लानिंग हैदराबाद से की गई थी। गुप्त जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने हरियाणा आए ओटी के असिस्टेंट को हिरासत में ले लिया था। वहीं, हरियाणा पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर हिरासत में ले लिया है।
मालूम हो कि यह इंजेक्शन थर्ड डिग्री बाइट होने पर मरीज को दिया जाता है। बता दें, ओटी असिस्टेंट नीलेश ने सात महीने में दूसरे राज्यों में करीब 3500 ब्लिस्टर इंजेक्शन दिए। हम आपको यह भी बता दें कि आरोपी नीलेश इन इंजेक्शंस को अन्य राज्य जैसे कि ओडिशा, झारखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत राजस्थान में भेजता था।
मिली जानकारी के मुताबिक रेबीज के टीके की खुराक बिहार के मुजफ्फरपुर से ओडिशा के रास्ते हरियाणा भेजी गई थी। नीलेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने ओडिशा के दवा की सप्लाई करने वाले अनिरुद्ध गौड़ा को रेबीज के टीके की खुराक की एक बड़ी खेप बेची थी। जिसके एवज में उन्हें काफी फायदा हुआ। वहीं, इसके बाद सप्लायर प्रवीण कुमार को हरियाणा में सप्लाई कर रहा था।
जब हरियाणा पुलिस को पूरे मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई की, हरियाणा पुलिस ने ओडिशा में छापा मारा और आरोपी अनुरुद्ध गौरा को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। जांच के दौरान पूरे मामले का खुलासा हुआ। साथ ही मामले पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस की टीम देर रात मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल पहुंची और आरोपी नीलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उससे गहन पूछताछ की गई। नीलेश कुमार ने इस मामले में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली। मामले में हरियाणा पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…