सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

चंडीगढ़, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को भारत लाने के लिए अब बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है.बता दें कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी इसलिए अब पंजाब पुलिस गैंगस्टर के प्रत्यर्पण में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

क्या है रेड कॉर्नर नोटिस ?

रेड कॉर्नर नोटिस यानी आरसीएन किसी आपराधिक मामले में दोषी ठहराये गए व्यक्ति के लिए जारी किया जाता है, यह एक तरह से उस व्यक्ति को ढूंढने और उसे अस्थायी रूप से उसकी गिरफ्तारी का अनुरोध है. हालांकि रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने का मतलब ये नहीं है कि वह व्यक्ति दोषी ही है. रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद उस व्यक्ति को अस्थायी रूप से गिरफ्तार किया जा सकता है ताकि उससे मामले में पूछताछ की जा सके.

पहला शूटर सौरभ महाकाल गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पहले शूटर की गिरफ्तारी हुई है. पुणे पुलिस ने सौरभ महाकाल उर्फ़ सिद्धेश को गिरफ्तार किया है.

 

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी

Tags

CBIGoldy BrarInterpolInterpol Red NoticeLawrence BishnoiMansamoosewala murder casePunjabRed Corner Noticesidhu moose wala deathSidhu Moose wala murdersidhu moose wala news
विज्ञापन