‘अगर मेरे बेटे ने की है मूसेवाला की हत्या, तो एनकाउंटर कर दे पुलिस’- बोलीं हत्यारोपी की माँ

चंडीगढ़, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कई संदिग्धों की भूमिका नज़र आने लगी है,गोल्डी बरार से लेकर बिश्नोई तक, कई आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने में अपना योगदान दिया है. अब सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जांच के बाद एक और नाम सामने आया है- जगरूप सिंह. बता दें जगरूप तरनतारन का […]

Advertisement
‘अगर मेरे बेटे ने की है मूसेवाला की हत्या, तो एनकाउंटर कर दे पुलिस’- बोलीं हत्यारोपी की माँ

Aanchal Pandey

  • June 6, 2022 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कई संदिग्धों की भूमिका नज़र आने लगी है,गोल्डी बरार से लेकर बिश्नोई तक, कई आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने में अपना योगदान दिया है. अब सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जांच के बाद एक और नाम सामने आया है- जगरूप सिंह. बता दें जगरूप तरनतारन का रहने वाला है और पुलिस को उसके खिलाफ कुछ इनपुट मिले जिसके आधार पर उसे पकड़ने की तैयारी थी, लेकिन जैसे ही पुलिस उसके घर पहुंची, वहां ताला लगा हुआ था, जगरूप सिंह वहां से फरार था.

अगर मेरा बेटा दोषी हुआ तो…

अब तक पुलिस जगरूप को तो गिरफ्तार नहीं कर पाई है, लेकिन उसके परिवार ने अपने बेटे पर बड़ा बयान दिया है. जगरूप के माता-पिता के मुताबिक, “2017 में जगरूप सिंह को उसके परिवार के सदस्यों ने घर से बेदखल कर दिया था क्योंकि वो नशा करने का आदी था और घर से ही पैसे चुराकर भाग जाया करता था और उस पैसे से नशा करता था. जगरूप की मां ने तो यहां तक कह दिया कि अगर उसके बेटे ने मूसेवाला की हत्या की है तो पुलिस उसका एनकाउंटर कर दे, उन्हें बिल्क़ुल भी दुख नहीं होगा.” उन्होंने आगे कहा कि अगर उनके बेटे ने कोई गलती की है तो उसे सख्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने देवेंद्र उर्फ काला उर्फ़ केकड़ा नाम के शख्स को हरियाणा के फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. काला उर्फ़ केकड़ा इस मामले में अरेस्ट होने वाला तीसरा संदिग्ध है. पहले से गिरफ्तार दो संदिग्धों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर काला को अरेस्ट किया गया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि काला ने 16 और 17 मई को मूसेवाला के दो संदिग्ध हत्यारों केशव और चरणजीत को अपने घर पनाह दी थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले 8 शार्प शूटर्स की पहचान की जा चुकी है.

इस तरह रची गई थी साज़िश

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने देहरादून से छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है, सभी को हिरासत में लेकर पंजाब पुलिस रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का सदस्य है. इसमें से शाहरुख गैंगस्टर हाशिम बाबा का गुर्गा है और अगर रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ वक्त पहले हाशिम बाबा ने शाहरुख का कांटेक्ट लॉरेंस बिश्नोई से करवाया था, जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने शाहरुख को मूसेवाला को मारने की प्लानिंग के बारे में बताया था और पूरा प्लान विधिवत समझाया था.

बिश्नोई से बात करने के बाद शाहरुख पंजाब गया था एयर उसने रेकी भी की थी. रेकी करने के बाद जब वह वापस लौटा तो उसने बताया की मूसेवाला के सिक्योरिटी गार्ड के पास एके-47 है तो एके-47 की जरूरत पड़ेगी, लेकिन इससे पहले कि शाहरुख इस पूरे मामले को अंजाम दे पाता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था.

 

 

Satyendar Jain : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर ईडी की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई

Advertisement