चंडीगढ़, रविवार को सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या के बाद पूरे संगीत जगत में शोक की लहर है। पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू अपने गानों को लेकर कम समय में ही बड़ा नाम कमा चुके थे। वह अपने जीवन में काफी अच्छा कर रहे थे।साथ ही वे फैंस के लिए अपने अच्छे गीतों का भंडार छोड़ गए हैं वो गीत जो उनकी पहचान हैं और जो उन्हें हमेशा जिंदा रखेंगे। मूसेवाला की निर्मम हत्या के बाद अभी तक उनके फैंस और परिवार वाले इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं।अपने इकलौते बेटे को खो चुके माता-पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल है। इन सबके बीच सिद्धू मूसेवाला के सोशल मीडिया अकाउंट से उनके माता-पिता और टीम ने एक चेतावनी जारी की है।
सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी टीम ने माता-पिता की तरफ से एक चेतावनी शेयर की हैं। इस चेतावनी में उन्होंने सिद्धू के किसी भी ट्रैक को शेयर या लीक करने से मना किया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की गई पोस्ट में लिखा है कि ‘हम उन सभी म्यूजिक प्रोड्यूसर्स से जिनके साथ सिद्धू ने काम किया था, उनसे हमारी विनती है कि सिद्धू का कोई भी पूरा या अधूरा ट्रैक कहीं भी रिलीज करने ना करें। उन्होंने आगे कहा अगर सिद्धू का कोई भी ट्रैक लीक हुआ तो हम उससे जुड़े शख्स के ऊपर सख्त एक्शन लेंगे।आगामी आठ जून को सिद्धू के भोग के बाद उनसे जुड़ा सारा कंटेंट उनके पिता को दिया जाए। साथ ही सिद्धू का कंटेंट उनके किसी रिश्तेदार और दोस्तों को भी न सौंपा जाए। सिद्धू के पिता ही अब उनकी हर चीज का फैसला लेंगे।
दूसरी स्टोरी में सिंगर की टीम ने कहा कि सिद्धू जब भी किसी से बात करते थे तो उन्हें नहीं पता होता था कि उनका ये कॉल रिकॉर्ड की जा रही है। तो आपसे यह अनुरोध है कि इस तरह की कॉल रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया और किसी और को बिल्कुल भी साझा न करें।सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप लॉरेंस विश्नोई और उसके बड़े भाई गोल्डी बराड़ ने ली है। फिलहाल लॉरेंस विश्नोई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। बताया जाता है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग तिहाड़ जेल में ही हुई है।
मुंबई: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर केके, वर्सोवा श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…
विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट…
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल पर शंकराचार्य…
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है,…