दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल में लॉरेंस बिश्नोई से की पूछताछ, जेल में ही तलाशी

चंडीगढ़, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही, पुलिस अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आरोपी लॉरेंस को रिमांड पर भी ले सकती है. FIR में भी लॉरेंस का नाम दर्ज है और पुलिस का भी मानना है कि हत्या की साजिश उसने तिहाड़ जेल में बैठे-बैठे रची है. हत्या, फिरौती और अपहरण जैसे संगीन मामले में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर-8 के हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद हैं. वह जेल से ही अपनी गैंग ऑपरेट करता है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल में बिश्नोई से पूछताछ की है, साथ ही बैरक में ही उसकी तलाशी भी ली गई है.

इस तरह रची गई थी साज़िश

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने देहरादून से छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है, सभी को हिरासत में लेकर पंजाब पुलिस रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का सदस्य है. इसमें से शाहरुख गैंगस्टर हाशिम बाबा का गुर्गा है और अगर रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ वक्त पहले हाशिम बाबा ने शाहरुख का कांटेक्ट लॉरेंस बिश्नोई से करवाया था, जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने शाहरुख को मूसेवाला को मारने की प्लानिंग के बारे में बताया था और पूरा प्लान विधिवत समझाया था.

बिश्नोई से बात करने के बाद शाहरुख पंजाब गया था एयर उसने रेकी भी की थी. रेकी करने के बाद जब वह वापस लौटा तो उसने बताया की मूसेवाला के सिक्योरिटी गार्ड के पास एके-47 है तो एके-47 की जरूरत पड़ेगी, लेकिन इससे पहले कि शाहरुख इस पूरे मामले को अंजाम दे पाता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, काला राणा, हाशिम बाबा और संपत नेहरा यह तमाम गैंगस्टर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, फिलहाल, पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है.

 

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा

Tags

detained several suspects from dehradunmankirt aulakhPunjab Policesidhu moose wala agesidhu moose wala deadsidhu moose wala deathsidhu moose wala death reasonsidhu moose wala hindisidhu moose wala newssidhu moose wala vs goldy brarsidhu moose wala vs lawrence bishnoisidhu moose wala vs mankirt aulakhsidhu moosewala murder caseलॉरेंस बिश्नोईसिद्धू मूसे वाला
विज्ञापन