नई दिल्ली. सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस की जॉइंट टीम ने नेपाल से बदमाश दीपक मुंडी को उसके दोस्त कपिल मुंडी के साथ गिफ्तार किया है. इस हत्याकांड में मुख्य शूटर दीपक मुंडी हरियाणा के चरखी दादरी के बौंद कलां के गांव ऊण का निवासी है, दीपक मुंडी की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजन मीडिया के सामने आए और उन्होंने बेटे को कपूत बताते हुए कहा कि भगवान ऐसा बेटा किसी को भी न दे, उसने हमारी इज्जत मिट्टी में मिला दी है.
बीते दिन पुलिस ने दीपक मुंडी और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की ये मुठभेड़ दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 36 इलाके में हुई थी, यहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बिश्नोई गैंग आमने-सामने आ गया कर दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में दोनों तरफ से गोलियां चलाई गईं. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की एक गोली पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, गनीमत रही कि गोली बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी. पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और ये तीनों बदमाश लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि इनसे पूछताछ की जाएगी और गिरोह की गतिविधियों के बारे में जानकारी भी ली जाएगी.
पुलिस ने दावा किया है कि पकड़े गए तीनों बदमाश पिछले कई दिनों से नियमित रूप से सिग्नल ऐप के जरिए कनाडा में गोल्डी बरार के साथ सीधे संपर्क में थे. पुलिस के मुताबिक, अपने सोर्स के जरिए गोल्डी बरार ने पैसे, शेल्टर और हथियारों की व्यवस्था की है, जिसका जल्द खुलासा किया जाएगा.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस के एक ज्वाइंट ऑपरेशन में सिद्धू मूसे वाला केस में बड़ी कार्रवाई की गई यही, जिसके तहत फरार शूटर दीपक मुंडी और उसके साथ कपिल और राजिंदर को गिरफ्तार किया गया है. बता दें, दीपक मुंडी वहीं आरोपी है जिसने मौके पर सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाई थी जबकि कपिल और राजिंदर लॉजिस्टिक सपोर्ट में शामिल थे.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…