सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर दिल्ली पुलिस का खुलासा, बिश्नोई को बताया मास्टरमाइंड

चंडीगढ़, गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या वाले मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है. जिस लॉरेंस बिश्नोई से लंबे समय से पूछताछ हो रही है, अब पुलिस ने उसे इस मूसेवाला हत्या का मास्टरमाइंड बता दिया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से ये भी जानकारी दी गई है कि इस हत्याकांड में […]

Advertisement
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर दिल्ली पुलिस का खुलासा, बिश्नोई को बताया मास्टरमाइंड

Aanchal Pandey

  • June 8, 2022 8:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़, गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या वाले मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है. जिस लॉरेंस बिश्नोई से लंबे समय से पूछताछ हो रही है, अब पुलिस ने उसे इस मूसेवाला हत्या का मास्टरमाइंड बता दिया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से ये भी जानकारी दी गई है कि इस हत्याकांड में अभी तक पांच आरोपियों की पहचान कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इस बात पर भी जोर दिया कि मूसेवाला की हत्या की तैयारी काफी पहले ही कर ली गई थी और पूरी रणनीति के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जांच में लॉरेंस बिश्नोई मुख्य आरोपी निकलकर सामने आया है तो वहीं दूसरी तरफ सिधेश हिरामल की भी केस में सक्रिय भूमिका सामने आ गई है.

सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास आज

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की याद में आज अंतिम अरदास रखी गई. जहां सिद्धू के पिता बलकौर सिंह अपने बेटे को याद करते हुए काफी भावुक होते नज़र आये. नम आँखों से बलकौर सिंह ने अपने बेटे को याद किया है.

रो पड़े मूसेवाला के पिता

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनकी याद में आज आखिरी बार अरदास राखी गई. जहाँ उनके पिता अपने लाडले बेटे से जुड़े किस्से सुनाते नज़र आये. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे से जुड़े किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि मेरा बेटा हमेशा से ही एक साधारण और सीधा-सादा बच्चा था. उन्होंने साझा किया कि कैसे वह मूसेवाला को स्कूल ले जाने के लिए दूसरी क्लास से 12वीं तक रोजाना 24 किलोमीटर साइकिल चलाते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके गांव से बस नहीं जाती थी. उन्होंने आगे बताया कि “मेरे पास कोई ज्यादा जमीन भी नहीं थी न ही मेरे पास पैसा था. इसके बावजूद उनके बेटे ने अपनी मेहनत से सब कुछ हासिल किया.”

 

झारखंड: RJD प्रमुख लालू यादव पर 6 हजार का जुर्माना, आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट ने दिया फैसला

Tags

Advertisement