नई दिल्ली, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को भारत लाने की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो सकती है. दरअसल, इसके लिए पंजाब पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस की मांग की है. बता दें कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी इसलिए अब पंजाब पुलिस गैंगस्टर के प्रत्यर्पण में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
रेड कॉर्नर नोटिस यानी आरसीएन किसी आपराधिक मामले में दोषी ठहराये गए व्यक्ति के लिए जारी किया जाता है, यह एक तरह से उस व्यक्ति को ढूंढने और उसे अस्थायी रूप से उसकी गिरफ्तारी का अनुरोध है. हालांकि रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने का मतलब ये नहीं है कि वह व्यक्ति दोषी ही है. रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद उस व्यक्ति को अस्थायी रूप से गिरफ्तार किया जा सकता है ताकि उससे मामले में पूछताछ की जा सके.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पहले शूटर की गिरफ्तारी हुई है. पुणे पुलिस ने सौरभ महाकाल उर्फ़ सिद्धेश को गिरफ्तार किया है.
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की याद में आज अंतिम अरदास रखी गई. जहां सिद्धू के पिता बलकौर सिंह अपने बेटे को याद करते हुए काफी भावुक होते नज़र आये. नम आँखों से बलकौर सिंह ने अपने बेटे को याद किया है.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनकी याद में आज आखिरी बार अरदास राखी गई. जहाँ उनके पिता अपने लाडले बेटे से जुड़े किस्से सुनाते नज़र आये. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे से जुड़े किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि मेरा बेटा हमेशा से ही एक साधारण और सीधा-सादा बच्चा था. उन्होंने साझा किया कि कैसे वह मूसेवाला को स्कूल ले जाने के लिए दूसरी क्लास से 12वीं तक रोजाना 24 किलोमीटर साइकिल चलाते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके गांव से बस नहीं जाती थी. उन्होंने आगे बताया कि “मेरे पास कोई ज्यादा जमीन भी नहीं थी न ही मेरे पास पैसा था. इसके बावजूद उनके बेटे ने अपनी मेहनत से सब कुछ हासिल किया.”
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…