चंडीगढ़, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. एक इंटरसेप्टेड कॉल ने वारदात के मास्टरमइंड लॉरेंस बिश्नोई को बेनकाब कर दिया है, इस रिकॉर्डिंग के मुताबिक मूसेवाला की हत्या के ठीक बाद तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को कॉल किया गया था और इस कॉल में गुर्गों ने मिशन पूरा होने की जानकारी जेल में बैठे अपने आका को दी थी.
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में यह 1 मिनट 30 सेकंड का एक इंटरसेप्टेड कॉल साबित करता है कि हत्या के बाद तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मिशन पूरा होने की जानकारी दी गई और मूसेवाला के हत्या पर मुबारकबाद भी दिया गया. इस रिकॉर्डिंग से साबित होता है कि हत्याकांड का असली मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई ही है. यही नहीं, इस कॉल से यह भी पता चलता है कि एशिया की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता था और तिहाड़ से ही अपना गैंग चलाता और सारे अवैध कामों को अंजाम देता था.
सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है, मूसेवाला के पिता को एक पोस्ट के जरिए ये धमकी मिली है. उस धमकी में लिखा है- अगला नंबर तो बापू का. सिद्धू मूसेवाला के पिता के मुताबिक सिंगर के कुछ दोस्तों ने उन्हें बताया कि इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान से एक पोस्ट किया गया है और उस पोस्ट में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.
इंस्ट्राग्राम पर लिखा गया है…’अगला नंबर तो बापू का’. मूसेवाला के पिता ने इस धमकी की जानकारी पुलिस को दी है और पुलिस आगे की जांच कर रही है. अभी के लिए इस पूरे मामले में पाकिस्तानी एंगल आना बड़ी बात है, इससे पहले की जो भी जांच हुई है, उसमें सिर्फ गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई तक केस को सीमित रखा गया है. लेकिन अब पाकिस्तान से अगर सिद्धू मूसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी मिलती है, तो पुलिस के लिए ये केस और भी ज्यादा पेंचीदा बन सकता है.
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…