नई दिल्ली. पंजाब पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन विश्नोई (Sachin Bishnoi) अज़रबैजान में हिरासत में ले लिया गया है. सचिन विश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder) की जिम्मेदारी भी ली थी, सचिन विश्नोई का फर्जी पासपोर्ट दिल्ली के एक पते पर बनाया गया था.
इस फर्जी पासपोर्ट में सचिन विश्नोई का नकली नाम तिलक राज टुटेजा लिखा गया है और उसके पिता का नाम भीम सिंह, हाउस नंबर 330, ब्लॉक एफ 3 संगम विहार नई दिल्ली 110062 लिखा गया है. जानकारी के मुताबिक सचिन विश्नोई हत्याकांड से करीब 1 महीने पहले 21 अप्रैल के बाद इस फ़र्ज़ी पासपोर्ट के जरिये दुबई भागा था, फिर वहां से अजरबेजान चला गया था. लेकिन अब उसे अजरबैजान से हिरासत में ले लिया गया है.
बता दें कि मशहूर पंजाबी सिंगर मूसेवाला पर बीच रास्ते में गोलियों से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया था जब मूसेवाला अपनी मौसी से मिलने के लिए उनके गांव जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में शूटर्स ने उनकी थार को रोक उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी, इसी फायरिंग में मूसेवाला की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई में ऐसे कई शूटर्स भी मारे गए जिन्होंने मूसेवाला पर गोलियां बरसाई थी, गौरतलब है, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मूसेवाला की हत्या की ज़िम्मेदारी ली थी.
Ankita singh murder: सिरफिरे शाहरुख़ ने एकतरफा प्यार में ले ली अंकिता की जान
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…