नई दिल्ली. पंजाब पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन विश्नोई (Sachin Bishnoi) अज़रबैजान में हिरासत में ले लिया गया है. सचिन विश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder) की जिम्मेदारी भी ली थी, सचिन विश्नोई का फर्जी पासपोर्ट दिल्ली के एक पते पर बनाया गया था.
इस फर्जी पासपोर्ट में सचिन विश्नोई का नकली नाम तिलक राज टुटेजा लिखा गया है और उसके पिता का नाम भीम सिंह, हाउस नंबर 330, ब्लॉक एफ 3 संगम विहार नई दिल्ली 110062 लिखा गया है. जानकारी के मुताबिक सचिन विश्नोई हत्याकांड से करीब 1 महीने पहले 21 अप्रैल के बाद इस फ़र्ज़ी पासपोर्ट के जरिये दुबई भागा था, फिर वहां से अजरबेजान चला गया था. लेकिन अब उसे अजरबैजान से हिरासत में ले लिया गया है.
बता दें कि मशहूर पंजाबी सिंगर मूसेवाला पर बीच रास्ते में गोलियों से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया था जब मूसेवाला अपनी मौसी से मिलने के लिए उनके गांव जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में शूटर्स ने उनकी थार को रोक उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी, इसी फायरिंग में मूसेवाला की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई में ऐसे कई शूटर्स भी मारे गए जिन्होंने मूसेवाला पर गोलियां बरसाई थी, गौरतलब है, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मूसेवाला की हत्या की ज़िम्मेदारी ली थी.
Ankita singh murder: सिरफिरे शाहरुख़ ने एकतरफा प्यार में ले ली अंकिता की जान
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…