Inkhabar logo
Google News
मूसेवाला की बुलेटप्रूफ गाड़ी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, हत्या से पहले यहां गए थे शूटर

मूसेवाला की बुलेटप्रूफ गाड़ी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, हत्या से पहले यहां गए थे शूटर

नई दिल्ली, मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब पुलिस की SIT की जांच में सामने आया है कि मूसेवाला की हत्या से पहले उनकी बुलेटप्रूफ गाड़ी की भी रेकी की गई थी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के शूटर्स ने जालंधर में जाकर पता किया था कि सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी के शीशे कितने मिलीमीटर के हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटर्स ने पता किया था कि उनकी बुलेटप्रूफ गाड़ी में पीछे बॉक्स है या नहीं. दरअसल बुलेटप्रूफ गाड़ी जालंधर में तैयार की जाती है और सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी भी वही तैयार हुई थी इसलिए मूसेवाला की हत्या से पहले प्लानिंग के लिए शूटर जालंधर गए थे, और वहां मूसेवाला की हत्या का फुलप्रूफ प्लान बनाया गया था. ये बात दिल्ली पुलिस की जांच में भी सामने आई है और पंजाब पुलिस की SIT की रिपोर्ट्स में भी ये बात सामने आई हैं.

जनवरी में मूसेवाला की हत्या करने गए थे शूटर

SIT की जांच में ये बात तो पहले ही साफ हो चुकी थी कि जनवरी में शूटर्स सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने गए थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि मूसेवाला के साथ 8 सुरक्षागार्ड है और सबके पास AK-47 है तो बदमाशों ने अपना प्लान बदल दिया, और पूरा नया प्लान बनाया गया.

इसलिए की गई मूसेवाला की हत्या

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई से स्पेशल सेल की पूछताछ में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं, जिसमें नई बातें सामने आ रही हैं. स्पेशल सेल की पूछताछ में सामने आया है कि लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला पर दबाव बनाना चाहता था, साथ ही लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ चाहते थे कि मूसावाला उसके लिए गाना गाए.

कई बार इसके लिए लॉरेंस के गुर्गों ने सिद्धू मूसावाला को धमकी भी दी थी, और इसलिए सिद्धू मूसेवाला दविंदर बमबहा गैंग के संपर्क में आए थे. लॉरेंस का भाई अनमोल भी जांच के दायरे में है, लेकिन वो इस समय ऑस्ट्रिया में है. जांच में यह बात भी सामने आई है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हाथियार नॉर्थ-ईस्ट राज्यों से होते हुए उत्तर प्रदेश के रास्ते शूटरों तक पहुंचा था.

 

LPG Gas: महंगाई की मार, नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ 750 रुपये महंगा

Tags

Bullet Proof Cargoldi brarlatest updateLawrence BishnoishootersSidhu Moose wala murder
विज्ञापन