Shradha Murder Case नई दिल्ली : श्रद्धा मर्डर केस ने हर किसी को चौंका कर रख दिया है. अपने लिव-इन पार्टनर की दर्दनाक हत्या करने वाले आफताब पूनावाला ने पुलिस को जो डिटेल्स शेयर की हैं वो रूह को कंपा दे रही हैं. आफताब ने बताया है कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसने […]
नई दिल्ली : श्रद्धा मर्डर केस ने हर किसी को चौंका कर रख दिया है. अपने लिव-इन पार्टनर की दर्दनाक हत्या करने वाले आफताब पूनावाला ने पुलिस को जो डिटेल्स शेयर की हैं वो रूह को कंपा दे रही हैं.
आफताब ने बताया है कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसने बॉडी के टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने का आईडिया उसे पॉपुलर क्राइम थ्रिलर सीरीज Dexter से मिला था.
दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को हिला दिया है. 27 साल की श्रद्धा वॉकर को उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने बेहद क्रूरता से उसे मार डाला.
बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए आफताब ने उसके लाश के 35 टुकड़े किए और अगले कई हफ्ते तक इन टुकड़ों को पॉलिथीन बैग में भरकर, थोड़ा थोड़ा कर जंगल में फेंकता था.
आफताब ने पुलिस जो डिटेल्स बताई हैं वो किसी के भी रूह को दहला देगा. पूरा मामला सामने आने के बाद हर कोई यही सोच रहा है इस तरह की हत्या करने के लिए आफताब के अंदर कितनी हिंसा भरी थी. एक छोटा सा सवाल है कि अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के बाद,
इस तरह से डेड बॉडी से छुटकारा पाने का आईडिया आफताब को आखिर कहां से मिला होगा? मिली जानकारी के अनुसार, आफताब ने पुलिस को बताया है कि उसको ये आईडिया मशहूर अमेरिकन क्राइम सीरीज ‘डेक्सटर’ (Dexter) से आया था.
इस शो का लीड किरदार डेक्सटर मॉर्गन एक काल्पनिक जांच एजेंसी, मियामी मेट्रो पुलिस डिपार्टमेंट का फॉरेंसिक टेक्नीशियन था. वे दिन में तो अपने डिपार्टमेंट के लिए अपराधों की गुत्थियां को सुलझाता रहता था, लेकिन रात में वे एक सीरियल किलर की जिंदगी जीता था.
रात के अंधेरे में डेक्सटर उन अपराधियों को खोजकर उनकी हत्या करता था, जो उसके अनुसार, न्याय व्यवस्था पर्याप्त सजा नहीं दे पाती थी. शो के पहले सीजन में उसका हत्या करने का आईडिया ये था कि वो अपने विक्टिम की बॉडी को टुकड़ों में काटता था और उन टुकड़ों को काले गार्बेज बैग्स में रखकर गाड़ी से बोट तक लाता था.
इसके बाद वो इन बैग्स को भारी करने के लिए इनमें पत्थर भरकर डक्ट टेप से सील करता था और गहरे समंदर में फेंक देता था. इसी तरह आफताब ने आगे बताया कि वो श्रद्धा को चुप कराना चाहता था, लेकिन हाथापाई में उसका गाला घोंट देता है.
उसने ये भी कहा- श्रद्धा की डेड बॉडी को स्टोर करने के लिए फ्रीज खरीद के लाया था और अगले दो-तीन महीने शव के टुकड़ों को ठिकाना लगाने के लिए महरौली के जंगल में फेंकता था।
Ghaziabad: ग़ाज़ियाबाद में कुत्ते के साथ हैवानियत, फांसी पर लटकाया
Bharat Jodo Yatra : रितेश देशमुख पिता की फोटो देख हुए भावुक, ट्विटर पर शेयर किया