नई दिल्ली : आफताब ने पुलिस के सामने मान तो लिया है की श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े किए हैं. लेकिन जिन सवालों के बीच पुलिस घिरी हुई है वो ये की आफताब ने उन टुकड़ों को कहाँ ठिकाना लगाया है. किस जगह श्रद्धा का सिर फेंका है.
बता दे कि श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस की छानबीन का दायरा बढ़ता जा रहा है। आफताब के गुनाहों का कच्चा चिट्ठा खोलने के लिए पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है। रविवार को दिल्ली पुलिस नगर निगम के कर्मचारियों साथ मिलकर तालाब का पानी खाली करवाने में लगी है.
दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली है कि आफताब ने छतरपुर एन्क्लेव स्थित तालाब में श्रद्धा का सर फेंका था. इसलिए पुलिस की टीम तालाब को खाली कराने में जुटी हुई है.
श्रद्धा मर्डर केस की जांच अब 5 राज्यों तक जा पहुंचा है. दिल्ली में श्रद्धा की हत्या हुई थी. मुंबई में दोनों की दोस्ती सातवें आसमान पर थी. पुलिस की टीम दिल्ली से लेकर मुंबई तक इस मामले की जांच में लगी हुई है. सबूतों की तलाश अब हिमाचल प्रदेश, उत्तरखंड, और हरियाणा में भी हो रही है.
लेकिन अभी तक पुलिस के हाथों में ठोस सबूत नहीं लगा है। श्रद्धा हत्याकांड का हिमाचल से बड़ा कनेक्शन है. हालाँकि, पुलिस आफताब को वहां ले जाकर जांच की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि पुलिस वहां क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है. मई में श्रद्धा की हत्या हुई थी और श्रद्धा आफताब के साथ 6 अप्रैल को कुल्लू गई थी.
वहां दोनों तोषो गांव में रुके हुए थे. वहीं हिमचाल दौरे पर आफताब को बद्री नाम का आदमी मिला था, जिसने दिल्ली के महरौली में रुकने में मदद की थी। अब वो भी पुलिस के निशाने पर है।
पुलिस के जांच में ये भी सामने आया है कि श्रद्धा और आफताब उत्तराखंड के ऋषिकेश भी गए थे. श्रद्धा ऋषिकेश में एक रील बनाई थी जिसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था।
बता दे, आफ़ताब पहले श्रद्धा को ऋषिकेश में ही मारना चाहता था लेकिन उसे यहां पकड़े जाने का डर था इसलिए उसने श्रद्धा को दिल्ली में मारा था। अब दिल्ली पुलिस को शक है कि ऋषिकेश में भी कोई सुराग तो मिल सकता है।
Ghaziabad: ग़ाज़ियाबाद में कुत्ते के साथ हैवानियत, फांसी पर लटकाया
Kanishka Soni : लिव इन रिलेशन को लेकर अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा, श्रद्धा की खबर से हुई दुखी
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…
मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…